मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के इंटरनेट पर स्टॉक करने के मामले को मुंबई पुलिस ने क्राइम ब्रांड (Mumbai Police Crime Brand) के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) को ट्रांसफर कर दिया है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी और मुंबई पुलिस संयुक्त आयुक्त ने इसका आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक ऋतिक रोशन की एफआईआर पर जांच को साइबर सेल से क्राइम ब्रांच के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) में ट्रांसफर किया गया है.
अभिनेता ने साल 2016 में मुंबई पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 2016 में कथित तौर पर इंटरनेट के जरिए उनपर नजर रखी गई थी। मामला ट्रांसफर करने की जानकारी मुंबई पुलिस ने खुद दी है। ऋतिक रोशन के वकील महेश जेठमलानी ने मामला ट्रांसफर करवाने के लिए मुंबई पुलिस कमीश्नर को पत्र लिखा था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
इस पत्र में महेश जेठमलानी ने कहा कि साल 2013 और 2014 में कथित तौर पर अभिनेत्री कंगना रणौत की ईमेल आईडी से किसी अनजान शख्स द्वारा ऋतिक रोशन को भेजे गए मेल के मामले में अब तक साइबर सेल की ओर की प्रगति नहीं हुई है। ऐसे में इस मामले में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर देना चाहिए। साथ ही वकील ने यह भी कहा कि अभिनेता इस पूरे मामले में सहयोग भी कर रहे हैं।
ऋतिक रोशन के वकील ने पत्र में आगे कहा कि जिस दिन से इस मामले की शिकायत की गई है तब से अब तक इस मामले की जांच रुकी हुई है। इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया मामले को देखें और 2016 के बाद से लंबित होने पर जल्द से जल्द जांच पूरी करने के लिए उचित आदेश जारी करें। मेरे क्लाइंट इस मामले में पूरा सहयोग कर रहे हैं और अपनी सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज जमा किए हुए हैं।
इस पूरे मामले पर कंगना रणौत (Kangana Ranaut) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘इसकी दुखभरी कहानी फिर शुरू हो गई, हमारे ब्रेक अप को और उसके तलाक को कई साल बीत गए, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने से इनकार कर दिया है। किसी और महिला को डेट करने से भी इनकार कर दिया है। जब मैं अपने निजी जीवन में कुछ आशा पाने के लिए साहस जुटाती हूं तो वह फिर से वही नाटक शुरू कर देता है। कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए?’
His sob story starts again, so many years since our break up and his divorce but he refuses to move on, refuses to date any woman, just when I gather courage to find some hope in my personal life he starts the same drama again, @iHrithik kab tak royega ek chote se affair keliye? https://t.co/qh6pYkpsIP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 14, 2020
गौरतलब है कि यह मामला साल 2016 का है जब ऋतिक रोशन और कंगना रणौत के बीच विवाद पैदा हुआ था। इस समय इन दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे को कानूनी नोटिस भी भेजा था। सबसे पहले ऋतिक रोशन ने कंगना रणौत को नोटिक भेजकर उनसे माफी मांगने को कहा था। वहीं कगंना ने अपने फेयर को लेकर उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देने और माफी मांगने की बात कही थी। इसके बाद भी कंगना रणौत और ऋतिक के बीच कानूनी नोटिस भेजने का सिलसिला जारी था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved