• img-fluid

    Kantara देखने के बाद Kangana Ranaut बोली- मेरे हिसाब से यही है असली सिनेमा

  • October 21, 2022

    मुंबई: ‘कांतारा’ (Kantara) बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर साउथ की नई सनसनीखेज हिट है जिसके चर्चे देशभर में हो रहे हैं. जिसने भी ये फिल्म देखी है उसका रिव्यू शानदार तरीके से किया है और इस तरह से दूसरे दर्शक भी फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में लंबी कतारों में देखे जा सकते हैं. ये फिल्म क्रिटिक्स से तारीफें बटोरने के अलावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार भी कर रही है. अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म देखी है और अपना अनुभव बताया है.

    Kantara देखने के बाद कंगाना रनौती ने पोस्ट किया VIDEO
    ‘कांतारा’ ने सिनेमाघरों में 21 दिन पूरे कर लिए हैं और अब भी सिनेमाघरों में इसका जलवा कायम है. भले ही दूसरी फिल्में रिलीज हुई हों लेकिन ऋषभ शेट्टी हर किसी के दिलों पर राज कर रहे हैं. हाल ही में क्वीन कंगाना रतौन ने कांतारा देखी और ऋषभ शेट्टी की दिल खोलकर तारीफ की है. अभिनेत्री ने फिल्म देखने के बाद अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कहती हैं, मैं अभी-अभी अपने परिवार के साथ कांतारा को देखकर बाहर आई हूं और अब भी कंपन फील कर रही हैं… कितना एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस रहा.


    सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी आपने फिल्म में एक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग से लेकर हर फील्ड में जान फूंकी है. मैंने सिनेमाघर के बाहर लोगों के ये कहते हुए सुना है कि उन्होंने इस तरह की फिल्म को पहले कभी नहीं देखा है. इतनी खूबसूरत फोटोग्राफी..मेरे हिसाब से इसे असली सिनेमा कहा जाना चाहिए है. कांतारा को देखकर मुझे बड़ा मजा आया है. आने वाले हफ्तों तक इस फिल्म का खुमार मेरे सिर से नहीं उतरने वाला है. ऋषभ शेट्टी, आपको सलाम. ये फिल्म बेहद कमाल और शानदार थ्रिलर है. Wow Wow..’ आगे उन्होंने धन्यवाद भी कहा.

    सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वर्ल्ड में तीसरी कन्नड़ फिल्म बनीं कांतारा
    ‘केजीएफ’ के बाद होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बने कांतारा भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इसके कन्नड़ वर्जन ने 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं अब दूसरी भाषाओं में भी ये शानदार कमाई कर रही है. कांतारा ने तेलुगू में 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है और हिंदी में ये 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. केजीएफ 2 के बाद दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के जरिए मेकर्स को लॉटरी लगी है, क्योंकि इसकी लागत सिर्फ 16 करोड़ रुपए है जबकि मुनाफा कई गुना ज्यादा है.

    Share:

    डेंगू से देशभर में हालात खराब, 12 राज्‍यों में अब तक 60 मरीजों की मौत

    Fri Oct 21 , 2022
    नई दिल्‍ली: इस साल अब तक देश में करीब 80 हज़ार डेंगू (Dengue) के मामले सामने आए हैं. गंभीर बात यह है कि 12 राज्यों में डेंगू की वजह से अब तक 60 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. डेंगू की वजह से सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुई है, जहां 20 डेंगू मरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved