• img-fluid

    फिल्‍म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी कंगना रनौत, नया टीजर रिलीज

  • June 25, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (movie emergency) का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस फिल्म में कंगना, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) का रोल निभा रही हैं. फिल्म का एक टीजर पहले रिलीज हो चुका है, जिसके जरिए एक्ट्रेस के लुक को रिवील किया गया था. अब नए टीजर में कंगना रनौत, अपने देश की रक्षा करने का प्रण लेती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में उनका डायलॉग है कि ‘इंदिरा ही इंडिया’ है.

    रिलीज हुआ इमरजेंसी का नया टीजर
    टीजर की शुरुआत 25 जून 1975 के दिन से होती है. हर तरफ अफरा-तफरी मची है. कई लोगों को पुलिसवालों पर पत्थर बरसाते देखा जाता सकता है. पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करती दिखती है. इसके बाद इसी तस्वीर के साथ न्यूजपेपर कटिंग में सामने आती है, जिसमें लिखा है- भारत में इमरजेंसी लागू कर दी गई है.

    दूसरे सीन में आप जयप्रकाश नारायण बने एक्टर अनुपम खेर को जेल में बंद देखते हैं. वो कहते हैं- ‘भारत के इतिहास की सबसे अंधेर घड़ी आ चुकी है. सरकार राज नहीं अहंकार राज है ये. ये हमारी नहीं, इस देश की मौत है. इस तानाशाही को रोकना होगा.’


    इस बीच आपको टीवी चैनल का टेलीकास्ट सस्पेंड होते और आंदोलन करते लोगों की तस्वीरें देखने को मिलती हैं. जगह-जगह लिखा है- ‘टॉर्चर बंद करो, राइट्स वापस करो.’ सड़कों पर उतरे लोग ‘तानाशाही बंद करने’ की मांग कर रहे हैं. टीजर के अंत में कंगना रनौत, इंदिरा गांधी के गेटअप में दिखती हैं. उनका डायलॉग है, ‘मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि इंडिया ही इंदिरा है, और इंदिरा ही इंडिया है.’

    फिल्म को लेकर कंगना ने कही ये बात
    अपनी फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने कहा, ‘इमरजेंसी हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और डार्केस्ट चैप्टर में से एक है, जिसे युवा भारत को जानना जरूरी है. यह एक महत्वपूर्ण कहानी है और मैं इस रचनात्मक यात्रा को मेरे साथ शुरू करने के लिए प्रतिभाशाली एक्टर्स, स्वर्गीय सतीश कौशिक जी, अनुपम जी, श्रेयश, महिमा और मिलिंद की शुक्रगुजार हूं. मैं भारत के इतिहास के इस उल्लेखनीय प्रसंग को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हूं. जयहिंद.’

    ये एक्टर्स निभा रहे बड़े किरदार
    इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है. टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. ‘इमरजेंसी’ फिल्म 24 नवंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में कंगना रनौत, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. अनुपम खेर, जयप्रकाश नारायण का रोल कर रहे हैं. श्रेयस तलपड़े को अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में, जबकि महिमा चौधरी को पुपुल जयकर के रोल में देखा जा सकता है. फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ का किरदार मिलिंद सोमन निभा रहे हैं और विषाक नायर, संजय गांधी के रोल में हैं. दिवगंत एक्टर सतीश कौशिक, ‘इमरजेंसी’ में जगजीवन राम के रोल में नजर आने वाले हैं.

    Share:

    Russia के लिए यूक्रेन से भिड़ने वाला वैगनर करना चाहता था तख्तापलट, जानें टकराव की वजह?

    Sun Jun 25 , 2023
    मास्को (moscow)। रूस में तख्तापलट (Russia marched) के आरोप लगने और विद्रोह का केस दर्ज होने से पहले प्राइवेट मिलिट्री कंपनी (Private Military Company) वैगनर (Wagner group) यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) की कई मुश्किल लेकिन अहम लड़ाइयां रूस के लिए जीत चुकी है। इस साल के शुरू में जब रूस को कई मोर्चों से पीछे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved