मप्र (Madhya Pradesh) के बैतूल में चल रही फिल्म धाकड़ की शूटिंग को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी सुर्खिया बटोर रही हैं, हालांकि आए दिन उनके बयान और ट्वीट्स (Tweets) भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहते हैं, यहां तक कि हाल ही चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) का खुलकर विरोध कर रही हैं।
10th night shift non stop action, 14 hours shift night rolled in to morning but our chief @RazyGhai be like tum mujhe khoon do main tumhe aazadi dunga..
Well I am all yours ….. bring it on #Dhaakad pic.twitter.com/8aswVi7Lce— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 12, 2021
कांग्रेस द्वारा उन्हें फिल्म की शूटिंग करने से रोकने की खबर सामने आने के बाद कंगना (Kangana Ranaut) ने इस खबर के ट्वीट को रीट्वीट (Retweet) करते हुए इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे नेतागिरी में कोई इंट्रेस्ट नहीं है, मगर लगता है कि कांग्रेस (Congress) मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी।
विदित हो कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) किसानों को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर भिड़ जाते हैं। पंजाबी-एक्टर और सिंगर दिलजीत जहां लगातार किसानों का सपोर्ट करते रहे हैं वहीं कंगना रनौत खुलकर किसानों को आतंकवादी बताती रही हैं। कंगना रनौत इंटरनेशनल स्टार रिहाना (Rihanna), पोर्न स्टार मिया खलीफा (porn star Mia Khalifa) और एनवार्यमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Activist Greta Thunberg) को भी किसानों का सपोर्ट करने के लिए निशाने पर ले चुकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved