नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) ने 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha elections) लड़ने पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट में भाजपा के लिए चंडीगढ़ में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़कर (contesting 2024 Lok Sabha elections in Chandigarh) राजनीतिक क्षेत्र में शामिल (Joins political arena) होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस को लेकर तेजी से खबरें वायरल हो रही थी कि वो राजनीति में एंट्री करने वाली है। हालांकि अब ऐसा नहीं है उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है कि मेरे रिश्तेदार और दोस्त मुझे यह मानकर भेज रहे हैं कि हेडलाइन मैंने दी है, लेकिन यह हेडलाइन और खबर मेरे द्वारा नहीं दी गई है। बताते चलें कि एक्ट्रेस को लेकर खबरें थी कि चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक दावेदार के रूप में वो चुनाव लड़ेंगी। साथ ही यह भी बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में अभिनेत्री-राजनेता किरण खेर की जगह लेंगी। हालांकि इन सभी खबरों पर अब एक्ट्रेस ने विराम लगा दिया है।
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने नवंबर में चुनावी राजनीति में संभावित प्रवेश को लेकर कहा था कि अगर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिला, तो वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार करेंगी। इसके साथ ही अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कंगना फिल्म तेजस में नजर आई है। साथ ही कंगना रनौत ने तमिल कॉमेडी-हॉरर सीक्वल चंद्रमुखी 2 में एक नर्तकी की भूमिका भी निभाई है। वहीं, अब एक्ट्रेस को अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा जाएगा। इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि एक्ट्रेस की पिछली फिल्मों के मुकाबले देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved