अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने इजरायल-फिलस्तीन (Israel-Palestine) संघर्ष के बीच गाजा हुई लोगों की मौतों को कश्मीरी पंडितों की हत्या और हाल ही में बंगाल में हुई हिंदूओं की मौत से जोड़ा है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी (Insta Story) पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने गाजा पर इजराइली हमलों का जिक्र करते हुए लिखा-‘गाजा में 200 लोग मरे तो पूरी दुनिया इसको आक्रोश की स्थिति और मीडिया ने निर्दयी बताया है।
1500 से ज्यादा कश्मीरी पंडितों के सिरों को काटा गया और 5 लाख से ज्यादा विस्थापित हुए। अभी तक किसी ने भी एक शब्द नहीं कहा। अभी पिछले हफ्ते बंगाल चुनाव के बाद 30 हिंदूओं को मार दिया गया और लाखों लोग विस्थापित हो गए, तब भी किसी ने एक शब्द नहीं कहा।
याद रखना जब आपकी बारी आएगी तो भी कोई एक भी शब्द नहीं कहेगा। अपने छोटे से फायदे के लिए खुद को न बेचें। छोटे लाभ से ऊपर उठो!’
कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved