डेस्क: कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वो अपनी हर बात को खुले तौर पर फैन्स के सामने रखती हैं. कंगना महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देती हैं और अक्सर महिलाओं के मुद्दे पर भी बोलती हुई नजर आती हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा की एक तस्वीर शेयर करते हुए काफी कुछ लिखा.
कंगना ने मोनालिसा की जमकर तारीफ की है और इंडस्ट्री में गोरी एक्ट्रेसेस को लेकर भी बात की है. कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया और महिलाओं के डस्की लुक की तारीफ की. उन्होंने ये भी सवाल पूछा कि क्या अब इंडस्ट्री में डस्की लुक वाली महिलाएं रह गई हैं?
कंगना ने लिखा, “एक यंग लड़की मोनालिसा अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है. मुझे वो लोग बिल्कुल पसंद नहीं जो कि इस लड़की को फोटोज और इंटरव्यू के लिए परेशान कर रहे हैं, मैं इसकी मदद तो नहीं कर सकती हूं, लेकिन मैं ये सोचती हूं कि क्या हमारे ग्लैमर वर्ल्ड में हमारे पास डार्क डस्की इंडियन टोन वाली फीमेल्स बची हैं. क्या लोग आज भी यंग एक्ट्रेसेज को उसी तरह से पसंद करते हैं, जैसे कि वो अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी को करते थे? सारी एक्ट्रेस अब इतनी गोरी क्यों दिखने लगी हैं, वो भी जो अपनी यंग एज में डस्की हुआ करती थीं. जैसे लोग मोनालिसा को पसंद कर रहे हैं, वैसे उन यंग एक्ट्रेज को क्यों नहीं पसंद करते हैं. ग्लूटाथिऑन इंजेक्शन और लेजर ट्रीटमेंट का दौर बढ़ गया है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved