• img-fluid

    संकटों से मुक्ति के लिए कंगना रनौत ने की पूजा-अर्चना, कहा- इस साल FIR कम और लव लेटर्स ज्यादा चाहिए

  • January 02, 2022

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) बीते दो सालों से अपनी फिल्मों के साथ विवादों में उलझने के लिए भी चर्चा में रही हैं. उन पर साल 2021 में कई FIR भी हुईं. अब उन्होंने 2022 के लिए अपनी इच्छाओं को फैंस (Fans) के संग शेयर किया. उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें पुलिस में शिकायतें और FIR कम और लव लेटर्स ज्यादा (Need less FIR and more love letters) चाहिए.


    अपने मन की बात कहने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के बहुत करीब एक मंदिर में प्रार्थना करते हुए तस्वीरें साझा की. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कैप्शन दिया, ‘दुनिया में केवल एक राहु केतु मंदिर (Rahu Ketu Temple) है. यह तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के बहुत करीब है, वहां कुछ अनुष्ठान किए. पांच मौलिक लिंगों में से, वायु (वायु तत्व) लिंडा भी यहां एक उल्लेखनीय स्थान है.’
    इस पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने प्यारे दुश्मनों की दया के लिए वहां गई थी, इस साल मुझे कम पुलिस शिकायत/ FIR और ज्यादा प्रेम पत्र चाहिए. जय राहु केतु जी की.’
    वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ के लिए तैयार हैं, जो एक एक्शन थ्रिलर है और यह 8 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर मई 2022 कर दिया गया है. उनके पास ‘तेजस’ भी है. फिल्म एक साहसी महिला पायलट के इर्द-गिर्द घूमती कहनी है और यह इस बात पर आधारित है कि कैसे महिला पायलट हमारे देश को बाहरी ताकतों से सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. यह देश के वीर जवानों के लिए श्रद्धांजलि है.

    Share:

    कोरोना का फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर साया, 'RRR' की रिलीज टली

    Sun Jan 2 , 2022
    मुंबई। देशभर में कोविड (Corona virus) के बढ़ते मामलों और सुरक्षा पाबंदियों को कड़ा करने के बाद राम चरण (Ram Charan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr) स्टारर ‘आरआरआर’ (RRR) के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख को अगली सूचना तक के लिए टालने का फैसला(RRR release postponed) किया है. इससे पहले शनिवार को फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved