हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden)और चीन के राष्ट्रपति शी जिपनिंग (Xi Jinping) बीच हुई बातचीत में शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को अमेरिकी लोगों की सुरक्षा, समृद्धि, स्वास्थ्य, और जीवन के तरीके की रक्षा करने के साथ-साथ स्वतंत्र और मुक्त भारत-प्रशांत क्षेत्र को संरक्षित करने की अपनी प्राथमिकताओं को लेकर आश्वस्त किया हैं। जिसके बाद जो बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति (Chinese President) की जमकर तारीफ भी की हैं।
कंगना रनौत यही शांत नहीं हुई। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा-‘एक नेता को एक क्रूर, तेज आवाज वाला होना चाहिए। विशेष रूप से भारत जैसी सभ्यता के लिए, जिसने अपने इतिहास से सबक नहीं लिया है। यह महत्वपूर्ण है कि अमेरिका में जो कुछ हुआ है, उससे हम सीखते हैं कि भ्रमित, धूमिल भटकाव वाले युवाओं ने अपने राष्ट्र को चीन को बेच दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) को लेकर किये गए अपने इन ट्वीट्स की वजह से कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं और उनके ये ट्वीट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved