नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर ट्विटर पर अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार कंगना अपनी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात को लेकर चर्चा में हैं. वे अपनी फिल्म तेजस (Tejas) को लेकर चर्चा करने राजनाथ सिंह के पास पहुंची थीं।
Kindly help 🙏 pic.twitter.com/bNTNYIBaZ2
— Juhi Chawla (@iam_juhi) December 13, 2020
ये फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है, जिसके लिए उन्हे कई तरह की परमीशन सरकार से लेनी पड़ रही हैं। अब इसी सिलसिले में कंगना रनौत ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की है। इस मुलाकात से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘तेजस फिल्म की टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की. उनका आशीर्वाद लिया.’ एक्ट्रेस इसमें एक तेज तर्रार पायलट के रोल में नजर आने वाली हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved