मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) के प्रमोशन में लगी हुई हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है,जिसके बाद अब दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात हुई है. इस अचानक हुई मुलाकात की एक झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
अजीत डोभाल से मिली कंगना रनौत
अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना काफी ट्रेवल कर रही हैं. इसी दौरान वो पल आया जब एक फ्लाइट में एक्ट्रेस भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलीं. ऐसे में बिना वक्त गवाए कंगना ने अजीत डोभाल के साथ कुछ सेल्फीज क्लिक कीं और उन्हें अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
What a generous stroke of luck, aaj subah flight mein I got to sit next to non other than the greatest of all time Shri Ajit Doval ji, while promoting Tejas (a film dedicated to our soldiers) I got to meet sir who is every soldier’s inspiration I consider this a great omen, Jai… pic.twitter.com/VnqbMJLFne
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 24, 2023
उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कैप्शन में लिखा “किस्मत का क्या कमाल है, आज सुबह की फ्लाइट में मुझे श्री अजीत डोभाल जी के बगल में बैठने का मौका मिला, तेजस (हमारे सैनिकों को समर्पित एक फिल्म) के प्रचार के दौरान मुझे सर से मिलने का मौका मिला, जो हर सैनिक की प्रेरणा, मैं इसे बहुत बड़ा शगुन मानती हूं, जय हिंद.”
इस दिन रिलीज हो रही कंगना की फिल्म ‘तेजस’
बता दें कि, इस फिल्म में कंगना एक भारतीय सिपाही की अमर भावना की कहानी लाने वाली है. फिल्म में वे वायुसेना पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों के साथ ही कंगना भी काफी एक्साइटिड हैं. यह फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है. फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved