मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का विवादों के साथ पुराना नाता है. एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कंगना खुलकर अपनी बात सभी के सामने रखने से जरा भी नहीं कतराती हैं. हालांकि उनके बयान और उनकी बातें आए दिन नए-नए विवाद पैदा करती रहती हैं. इसी बीच एक बार फिर से कंगना का नया कारनामा सामने आया है. जो उनके लिए मुसिबत की वजह भी बन सकता है.
जबसे ट्विटर के मालिक बदले हैं, तभी से ये उम्मीद की जा रही थी कि अब कंगना को उनका ट्विटर अकाउंट वापस मिल जाएगा. इस खबर ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं और माना जा रहा था ये जल्द ही हो भी जाता. लेकिन ट्विटर पर वापसी से पहले ही कंगना के नए बयान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक्ट्रेस ने इस बार ट्विटर की तुलना इंस्टाग्राम से कर दी है. कंगना ने इंस्टाग्राम को गूंगा तक कह दिया है.
दरअसल पंगा क्वीन कंगना ने ट्विटर को बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बताया है. उनका कहना है कि यह ‘बौद्धिक रूप से, वैचारिक रूप से प्रेरित’ है. वहीं इंस्टाग्राम को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है कि इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिर्फ ‘तस्वीरों के बारे में’ है. बता दें, कंगना रनौत को 2021 में ट्विटर के नियम तोड़ने के चलते वहां से बैन कर दिया गया था. ट्विटर ने एक्ट्रेस का अकाउंट डीलीट कर दिया था. लेकिन एलन मस्क के आने के बाद हर तरफ ये खबर छाई हुई थी एक्ट्रेस जल्द ही ट्विटर पर लौटेंगी.
लेकिन इंस्टाग्राम वो प्लेटफॉर्म है, जिसने एक्ट्रेस को जिंदा रखा. इंस्टा के जरिए ही पिछले साल से कंगना अपनी बात अपने चाहनेवालों तक पहुंचा रही थीं. उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी हर बात को सबके सामने रखने के लिए किया है. लेकिन उनका ये बयान अब उन्हीं पर भारी पड़ सकता है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘गूंगा इंस्टाग्राम तस्वीरों के बारे में है, जो कुछ भी राय लिखता है वह अगले दिन गायब हो जाता है, जैसे कि हर कोई एक चंचल, तुच्छ डंबो है, जो यह नहीं देखना चाहता कि उसने क्या लिखा है. इसके अलावा भी कंगना ने काफी कुछ लिखा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved