मुंबई। कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ’ (Laughter Chef’) को खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो में दर्शकों को तड़के के साथ कॉमेडी को भी जमकर एंजॉय कर रहे हैं। ‘लाफ्टर शेफ’ में टीवी के कई जाने माने स्टार्स जैसे अंकिता लोखंडे, विकी जैन, करण कुंद्रा, अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं। अब इस शो पर बॉलीवुड हस्तियां भी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंची रही हैं। ऐसे में भारती सिंह के इस शो पर बॉलीवुड क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी धमाकेदार एंट्री मारी। कंगना इस शो पर अपनी अपकमिंग मूवी ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के लिए पहुंची। इस दौरान सेट पर गणपति बप्पा की भव्य पूजा होने के साथ ही जमकर मस्ती मजाक भी हुआ। यही नहीं कंगना ने अपनी खास अंकिता लोखंडे और विकी जैन का मजाकिया अंदाज में बेइज्जती भी की।
अंकिता के खाना चखकर कंगना ने कहा सस्ती शॉप
‘लाफ्टर शेफ’ का एक और प्रोमो सामने आया है। इस में कंगना कंटेस्टेंट का बनाया हुआ खाना चखती हैं। उन्होंने करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी का खाना चखा। इसके बाद अंकिता ने भी कंगना को अपने हाथ का बना हुआ खाना चखाया। इसके बाद कंगना ने कहा, ‘टेस्ट अच्छा है। होता है ना कोई सस्ती शॉप होती है, कोई महंगी।’ ये सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है। कृष्णा अभिषेक बोलते हैं, ‘इतने बड़े कोयला टायकून और सस्ती शॉप।’ बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मूवी में वह इंदिरा गांधी का कैरेक्टर निभा रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved