मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना रनौत अक्सर बॉलीवुड से लेकर देश- विदेश के मुद्दों तक पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। ऐसे में अब कंगना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर एक इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) शेयर की है। इस स्टोरी में कंगना ने दोनों को डिवाइन कपल बताया है।
क्या है कंगना की इंस्टा स्टोरी
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) का एक वीडियो शेयर किया है। सिड-कियारा का ये वीडियो, फिल्म शेरशाह के प्रमोशन के दौरान का है। वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘यह जोड़ी कितनी शानदार है… फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कभी हमें सच्चा प्यार देखने को मिलता है…दोनों एक साथ खूबसूरत दिखते हैं।’ कंगना की ये इंस्टा स्टोरी वायरल हो गई है और फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
6 फरवरी को होगी शादी
सिद्धार्थ-कियारा की शादी (wedding) के फंक्शंस 5 फरवरी से शुरू होंगे। पांच तारीख को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 6 फरवरी को फेरे और 7 फरवरी को रिसेप्शन रखा गया है। कहा जा रहा है कि कियारा-सिद्धार्थ ने महमानों के लिए राजस्थान स्थित सूर्यगढ़ पैलेस के 84 कमरे बुक किए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के हिसाब से एक कमरे का, एक दिन का रेंट 24 हजार रुपये से लेकर 76 हजार रुपये तक है। वहीं, पैलेस का सबसे महंगा और लैविश रूम का एक रात का रेंट 1,30,000 रुपये बताया जा रहा है।
गेस्ट्स के लिए स्पेशल अरेंजमेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, वरुण धवन सहित कई अन्य बड़े सितारे 3 फरवरी को जैसलमेर पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि शादी में गेस्ट्स के लिए भी काफी लग्जरी इंतजाम किए जा रहे हैं। जैसे गेस्ट्स के लिए डेजर्ट सफारी से लेकर स्पा तक का इंतजाम होगा। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गेस्ट्स को दूल्हा-दुल्हन की ओर से तोहफे भी मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved