img-fluid

थलाइवी में रोल के लिए Kangana Ranaut ने बढ़ाया था 20 किलो वजन, अब ये हो रही दिक्‍कत

September 27, 2021

मुंबई। बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अपने फैंस के साथ हर तरह की बात करने के लिए भी जाना जाता है. वह राजनीति हो या अपनी पर्सनल लाइफ या फिर बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी(Bollywood’s controversy) हर तरह के मुद्दों पर वह सोशल मीडिया पर अपनी बात कहती हैं. उनके चाहने वाले जितना उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं, उतने ही उनकी इस बेबाकी के भी कायल हैं. अब कंगना ने अपनी एक ऐसी परेशानी के बारे में बात की है, जो शायद अब उनके साथ जीवन भर रहने वाली है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. ट्विटर के सस्पेंड होने के बाद अब कंगना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने नए-नए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब कंगना ने अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं. जो दो कोलाज में हैं. तस्वीरों में उनके वजन में बहुत ज्यादा अंतर नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आप बीती सुनाई है. उन्होंने लिखा है, ‘6 महीने में 20 किलो वजन बढ़ा और 6 महीने के भीतर सब कुछ कम कर लिया, वह भी 30s की एज में मेरे शरीर में बहुत सी चीजें खराब हो गईं हैं. मेरे पास पर्मानेंट स्ट्रेज मार्क भी हैं, लेकिन कला एक कीमत के साथ जीवन में आती है और अक्सर वह कीमत कलाकार खुद ही होता है.’ इसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक हार्ट इमोजी बनाया है और हैशटैग के साथ थलाइवी लिखा है.
बता दें, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आएंगी, जो कि एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसे रजनीश घई डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में ‘एजेंट अग्नि’ के रूप में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नजर आएंगी. उनके साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शारिब हाशमी भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है. अभिनेता अर्जुन रामपाल फिल्म में विलेन बने नजर आएंगे.



‘धाकड़’ के अलावा, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पास कई और प्रोजेक्ट्स रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं कई की शूटिंग अभी बाकी है. पीरियड ड्रामा ‘मणिकर्णिका रिटर्न्‍स द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्मों में जल्द कंगना नजर आएंगी. इमरजेंसी और इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म भी कंगना बनाने वाली हैं. वहीं आखिली बार वो फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आईं. इस फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने पसंद किया.

Share:

श्रेष्ठ समाचार वाचकों का टोटा क्यों

Mon Sep 27 , 2021
– आर.के. सिन्हा यह संभव है कि देश की मौजूदा युवा पीढ़ी को यकीन न हो कि खबरिया चैनलों के आने से पहले “आकाशवाणी” से प्रसारित होने वाले समाचारों को करोड़ों भारतवासी अपने घरों, बाजारों और अन्य स्थानों पर ध्यानपूर्वक सुना करते थे। देवकीनंदन पांडे, अशोक वाजपेयी, विनोद कश्यप, अनादि मिश्र, रामानुज प्रसाद सिंह, इंदु […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved