मुंबई। बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अपने फैंस के साथ हर तरह की बात करने के लिए भी जाना जाता है. वह राजनीति हो या अपनी पर्सनल लाइफ या फिर बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी(Bollywood’s controversy) हर तरह के मुद्दों पर वह सोशल मीडिया पर अपनी बात कहती हैं. उनके चाहने वाले जितना उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं, उतने ही उनकी इस बेबाकी के भी कायल हैं. अब कंगना ने अपनी एक ऐसी परेशानी के बारे में बात की है, जो शायद अब उनके साथ जीवन भर रहने वाली है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. ट्विटर के सस्पेंड होने के बाद अब कंगना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने नए-नए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब कंगना ने अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं. जो दो कोलाज में हैं. तस्वीरों में उनके वजन में बहुत ज्यादा अंतर नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आप बीती सुनाई है. उन्होंने लिखा है, ‘6 महीने में 20 किलो वजन बढ़ा और 6 महीने के भीतर सब कुछ कम कर लिया, वह भी 30s की एज में मेरे शरीर में बहुत सी चीजें खराब हो गईं हैं. मेरे पास पर्मानेंट स्ट्रेज मार्क भी हैं, लेकिन कला एक कीमत के साथ जीवन में आती है और अक्सर वह कीमत कलाकार खुद ही होता है.’ इसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक हार्ट इमोजी बनाया है और हैशटैग के साथ थलाइवी लिखा है.
बता दें, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आएंगी, जो कि एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसे रजनीश घई डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में ‘एजेंट अग्नि’ के रूप में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नजर आएंगी. उनके साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शारिब हाशमी भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है. अभिनेता अर्जुन रामपाल फिल्म में विलेन बने नजर आएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved