मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी निजी जिंदगी में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया (Aliya) ने उन पर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर आलिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है।
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आलिया, नवाजुद्दीन के साथ बात करते देखा जा सकता है। वीडियो में वह घर के अंदर से बात कर रही हैं, जबकि नवाजुद्दीन गेट के बाहर खड़े हैं। आलिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि, कैसे नवाजुद्दीन ने उन्हें प्रताड़ित किया, कैसे उन्होंने उनकी मदद की और सबूत के तौर पर कुछ दस्तावेज भी शेयर किए। आलिया का यह पोस्ट इस वक्त चर्चा में है। इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी राय दी है।
कंगना आगे लिखती हैं कि, नवाज ने अब तक जो कमाया है, वह अपने भाइयों को दिया है। तलाक के दौरान भी उन्होंने अपनी पत्नी को दिया और मुंबई में एक फ्लैट दिया और फिर उन्होंने अपनी मां के लिए एक बंगला बनवाया और मुझसे बंगले को सजाने के टिप्स लिए और हम सब बहुत खुश थे। हमने हाउस पार्टी भी एन्जॉय की।
मैंने अभी देखा, नवाज़ सड़क पर खड़ा है, और यह उसका वीडियो बना रही है, कितनी बदतमीज़ औरत है, ये इसे देखकर मुझे रोना आ रहा है। एक्टिंग से पैसा कमाना आसान नहीं है। हम कलाकार इसके लिए काफी मेहनत करते हैं। यह महिला ऐसा कैसे कर सकती है? कंगना ने कहा है कि घर के मालिक को बाहर निकालने का क्या मतलब है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved