• img-fluid

    कंगना रनौत ने किया ट्रोल तो बुजुर्ग ‘दादी’ से ये मिला मुंहतोड़ जवाब

  • December 03, 2020


    मुंबई । इस वक्‍त केंद्र सरकार (Central government) द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध (against to agricultural laws) में किसानों का आंदोलन (farmers’ movement) सुर्खियों में है। इस आंदोलन में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी सुर्खियों में आ गईं क्योंकि उन्होंने किसानों के आंदोलन के विरोध में जो कहा सो ठीक है लेकिन एक बुजुर्ग महिला के बारे में फेक ट्वीट करते हुए अपशब्द भी लिखे। इसके बाद कंगना को सोशल मीडिया पर अपने इस ट्वीट के लिए इतना बुरा-भला कहा गया कि उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। अब कंगना को इन्हीं बुजुर्ग ‘दादी’ का जवाब भी मिल गया है।

    दरअसल, कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल जिस बुजुर्ग महिला को ऐंटी सीएए प्रोटेस्ट में शामिल रही बिलकिस बानो बताकर ट्वीट किया था, उनका जवाब भी मिल गया है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट में इन बुजुर्ग दादी ने अपना पक्ष रखा है। ये दादी 73 साल की मोहिंदर कौर हैं।

    दादी ने कहा है कि इतनी उम्र होने के बावजूद वह अभी भी किसान आंदोलन में कभी भी शामिल होने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कंगना ने अपने इस फर्जी ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था। बठिंडा के बहादुरगढ़ जांदियां गांव की रहने वाली मोहिंदर कौर 13 एकड़ जमीन की मालिक हैं। जब कंगना ने मोहिंदर कौर के बारे में 100-100 रुपये में आने की बात कही तो उन्हें इस बात का बड़ा अफसोस हुआ है।

    इस रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी ने कहा कि किसी ऐक्टर ने मेरे बारे में ऐसा लिखा है। वो कभी मेरे घर नहीं आई, उसे नहीं पता मैं क्या करती हूं और वो कहती है कि मैं 100 रुपये में उपलब्ध हूं। बहुत बुरी गल है…असी की करणे हैं 100 रुपये।’

    उन्होंने कहा कि खेती बहुत कठिन काम है और इसीलिए उन्होंने फैसला लिया कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगी। बुजुर्ग दादी मोहिंदर कौर ने कहा, ‘मेरे अंदर उत्साह है। मैं अभी भी दिल्ली जा सकती हूं। मैं इतनी ऐक्टिव तो हूं कि किसानों के आंदोलन में हिस्सा ले सकूं।’

    बतादें कि मोहिंदर कौर की 3 बेटियां हैं और तीनों की ही शादी हो चुकी है। उनका बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उनके पास ही रहता है। मोहिंदर कौर अपने घर के लिए खुद सब्जियां उगाती हैं और अपनी फसल की खुद देखरेख करती हैं।

    Share:

    Shiv Sena ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर बैन की मांग की

    Thu Dec 3 , 2020
    मुंबई । शिवसेना (Shiv Sena) ने देश में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों (loudspeakers of mosques) पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने की मांग की है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ (Saamana) में छपे लेख में कहा गया है कि ध्वनि प्रदूषण के नियम सभी के लिए जरूरी है. इसलिए सरकार को अध्यादेश लाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved