नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) के कारण देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस मुश्किल हालात में अब देश में ऑक्सीजन(Oxygen) और अस्पतालों (Hospitals)में बेड(Beds) की कमी ने सरकार को भी हिलाकर रख दिया है. कई लोग देश की बदतर स्थिति को सरकार की लापरवाही बताकर उन्हें कोस रहे हैं. इस बीच सरकार के बचाव में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी राय सामने रख दी है. पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को ट्रोल्स ने आईना दिखाते हुए जमकर ट्रोल(Troll) कर दिया है.
If you care to know then know the facts,not easy to handle this over populated, illiterate, poor and hugely complex nation, everyone is doing their best we have a lot to be grateful for yet loss is inevitable, the one who is always there for you don’t make him your punching bag🙏 pic.twitter.com/Gv4YhZYF7B
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 27, 2021
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आक्रोशित जनता के सामने सरकार की पैरवी कर ट्रोल्स को दावत दे दी है. उन्होंने लिखा- ‘अगर आपको कुछ समझ में आता है तो फैक्ट्स को जानें, भारी जनसंख्या, अशिक्षित, गरीब और बेहद कॉम्प्लेक्स देश को संभालना आसान नहीं है, हर कोई अपनी ओर से बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है. नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती लेकिन हमें आभारी रहना चाहिए, वो जो हमेशा आपके लिए मौजूद रहता है, उसे अपना पंचिंग बैग ना बनाएं’.
इस ट्वीट के साथ कंगना ने एक कट-आउट शेयर किया है जिसमें लिखा है- ‘ऑक्सीजन के लिए क्या कर रहे हैं मोदी?’. नीचे कोरोना ने निपटने के लिए सरकार के इंतजामों का ब्यौरा दिया गया है. साथ ही नीचे ये भी लिखा है-‘मोदी मेहनत में डटे हैं और विरोधी सिर्फ सियासी रोटियां सेंक रहे हैं’.
देश के बिगड़ते हालातों के बीच कंगना के इस ट्वीट ने नाराज जनता के बीच आग में घी डालने का काम कर दिया है. यूजर्स ने कंगना के इस ट्वीट के आते ही उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा- ‘क्यों भाई, आप बात के अलावा कुछ करते हैं, या फिर किया है या फिर करने वाले हैं’. दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मोदी की सबसे बड़ी चमची’. एक अन्य यूजर ने बजट में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ का चिट्ठा खोलकर रख दिया और पूछा कि वो पैसे आखिर गए कहां.
नाराजगी का आलम ये है कि कंगना रनौत की बातें तक सुनने को कोई तैयार नहीं है. एक यूजर लिखते हैं- ‘बस करो दीदी, ना हो पाएगा आपसे’. एक अन्य यूजर रने लिखा- ‘अब ये लोगों को कोसना शुरू कर चुकी हैं. इन्हें तो हाथ में पौधा लेकर घूमना चाहिए और ऑक्सीजन बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. इतनी भक्ति ठीक नहीं’. लोगों ने तरह-तरह की बातें कंगना के खिलाफ बोली हैं. सभी सरकार का पक्ष ले रहीं कंगना पर भड़के हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved