img-fluid

Kangana Ranaut ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ को बताया फ्लॉप

February 26, 2023

मुंबई Mumbai)। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर ‘सेल्फी’ (selfie) बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। फिल्म के रिलीज के पहले दिन दर्शकों से मनचाहा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सेल्फी 2023 में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। साल 2022 अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा। लेकिन नए साल की पहली फिल्म के भी फ्लॉप होने के बाद हर तरफ इसके चर्चे हैं। फिल्म की असफलता के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने डायरेक्टर करण जौहर पर निशाना साधा है।



कंगना ने इंस्टाग्राम पर निर्देशक करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘सेल्फी’ को फ्लॉप बताया है। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘सेल्फी’ का निर्देशन राज मेहता ने किया है। दूसरी ओर, बॉक्स ऑफिस की एक रिपोर्ट में कंगना की तुलना अक्षय कुमार से की गई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने करण जौहर का मजाक उड़ाया है।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ”करण जौहर की सेल्फी फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। एक भी ट्रेड एनालिस्ट और मीडिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया है। जो लोग मुझे परेशान करते हैं, उनका मज़ाक उड़ाना या धमकी देना भूल जाते हैं।

अगले पोस्ट में कंगना ने एक आर्टिकल शेयर किया है। कंगना ने कहा, ”मैं खबर ढूंढ रही थी कि सेल्फी फ्लॉप हो गई। लेकिन देखा जाए तो हर खबर मुझ पर होती है… अब क्या गलती मेरी भी है…” कंगना ने आगे कहा, ”वाह भाई करण जौहर” कंगना का यह पोस्ट अब हर तरफ वायरल हो रहा है।

दूसरे शब्दों में कहें तो फिल्म ”सेल्फी” मलयालम फिल्म ”ड्राइविंग लाइसेंस” की हिंदी रीमेक है। अब देखना यह होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है।

 

Share:

SC: ED Director के कार्यकाल विस्तार को चुनौती पर केन्द्र ने कहा- सिर्फ जांच में बाधा डालना मकसद

Sun Feb 26 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शनिवार (25 फरवरी) को प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा (Enforcement Directorate Director Sanjay Kumar Mishra) के कार्यकाल विस्तार (tenure extension ) को चुनौती (Pleas challenging) देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. केंद्र सरकार (centre govt) ने अदालत में कहा कि संजय कुमार मिश्रा को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved