• img-fluid

    फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग के लिए राजस्थान पहुंची Kangana Ranaut

  • March 19, 2021
    अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग के लिए राजस्थान (Rajsthan) पहुंची हुई हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री (Kangana Ranaut)ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। अभिनेत्री ने ट्विटर पर अपने शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा-‘आज सुबह काम पर गई। तेजस की टीम को धन्यवाद कि इसने मुझे लॉन्ग ड्राइव की झंझटों से बचा लिया। जब मैं इस जगह को देखती हूं, तो यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा हैरान कर देती है और यहां के लोग और यहां की संसाधन मजबूत, सांस्कृतिक और सौन्दर्य से भरपूर और विकसित हैं।’

    इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में कंगना हेलीकॉप्टर में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। कंगना रनौत ने इससे पहले हाल ही  फिल्म तेजस का दिल्ली शेड्यूल  पूरा किया था। कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ एक देशभक्ति फिल्म है। इस फिल्म में कंगना एक एयर फोर्स के पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी।


    यह पहला मौका होगा जब कंगना (Kangana Ranaut) किसी फिल्म में पायलट का किरदार निभा रही हैं। रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा है। सर्वेश मेवाड़ा इस फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा कंगना निर्देशक  ए.एल विजय की फिल्म ‘थलाइवी’ और रजनीश घई की फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आयेंगी।

    Share:

    Maharashtra में फिर बेकाबू होता कोरोना, 26 हजार नए केस दर्ज

    Fri Mar 19 , 2021
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में बेकाबू हो चुके कोरोना (Corona) के करीब 26 हजार नए केस दर्ज किये गए हैं. राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कई शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है, हालांकि वहां कोरोना का कहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved