• img-fluid

    राहुल गांधी के PM मोदी पर दिये बयान पर भड़की कंगना रनौत, बोलीं- खुद बिना नोट्स के नहीं दे पाते भाषण

  • November 17, 2024

    नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोला। कंगना ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें “11 मिनट के भाषण के लिए भी छोटे नोट्स की जरूरत होती है” और फिर भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की याददाश्त पर सवाल उठाते हैं।

    कंगना ने कहा, “अगर आप प्रधानमंत्री के भाषण सुनेंगे, तो पाएंगे कि वह एक घंटे तक बिना किसी कागज को देखे बोलते हैं। जबकि राहुल गांधी 11 मिनट के भाषण के लिए भी छोटे नोट्स पर निर्भर रहते हैं। बिना नोट्स के वह एक मिनट भी नहीं बोल सकते। इसके बावजूद वह दावा करते हैं कि उनकी याददाश्त खराब नहीं है। मुझे लगता है कि उन्हें कुछ शिष्टाचार सीखने चाहिए।”


    कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक पहचान को भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व की चर्चा कर रही है। वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। लेकिन मुझे दुख होता है कि हमारा विपक्ष उनकी सफलता से ईर्ष्या करता है और इसी कारण वे इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।”

    इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की याददाश्त पर कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन से की, जिन्होंने कई बार सम्मेलनों में नेताओं के नाम भूलने की घटनाओं के लिए सुर्खियां बटोरी थीं। राहुल ने कहा, “मेरी बहन ने मुझे बताया कि उन्होंने मोदी जी का भाषण सुना। और उस भाषण में, जो कुछ भी हम कहते हैं, मोदी जी आजकल वही कह रहे हैं। मुझे नहीं पता, शायद उन्हें भूलने की बीमारी हो गई है।” उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को याद दिलाना पड़ता था। यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन आ गए हैं। उनकी याददाश्त चली गई थी। वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त भी जा रही है।”

    इसके अलावा, कंगना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे “बटेंगे तो कटेंगे” का समर्थन करते हुए इसे “एकता का आह्वान” बताया। उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, “यह एकता का आह्वान है। हमें बचपन से सिखाया गया है कि एकता में बल है। अगर हम एकजुट हैं, तो हम सुरक्षित हैं और अगर हम विभाजित हुए, तो हम कट जाएंगे। हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है। अगर हमारी पार्टी चाहें तो हम PoK भी ले सकते हैं। जबकि विपक्ष की साजिशें हमें विभाजित करने में असफल हो रही हैं।”

    Share:

    'अमेरिकी खोज रहे ये नया तरीका, भारत की भी बढ़ी चिंता; ट्रंप की जीत के बाद गूगल पर छाए सवाल

    Sun Nov 17 , 2024
    वॉशिंगटन । डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)की जीत के बाद भारतीयों के बीच अमेरिका (America among the Indians)में प्रवासन और वीजा नीति(Migration and visa policy) को लेकर गहरी चिंता दिखाई (showed deep concern)दे रही है। गूगल के ‘ट्रेंड्स’ सेक्शन के अनुसार, 6 नवंबर को जब ट्रंप को विजेता घोषित किया गया, तब भारत में ‘लीगल इमिग्रेशन’, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved