सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे सदगुरु जग्गी वासुदेव (Sadguru Jaggi Vasudev) के समर्थन में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) खुलकर सामने आईं हैं और ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा हैं। दरअसल पिछले दिनों सदगुरु का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने यशोदा को कृष्ण की लवर बताया था, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स लवर का मतलब प्रेमिका समझ लिया और सदगुरु को ट्रोल करने लगे।
हालांकि बाद में सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation of Sadhguru) ने सफाई दी और कहा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वहीं अब कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया के जरिये सद्गुरु को ट्रोल करने वालों पर अपनी भड़ास निकली हैं। कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर लिखा-वामपंथी इस दावे के साथ सदगुरुजी को परेशान करते हैं कि वे हिंदू संस्कृति योग और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देते हैं। दक्षिणपंथी उन्हें यह कहकर परेशान और ट्रोल करते हैं कि वे लिब्रल हैं और हिंदू देवताओं और धर्मग्रंथों का सम्मान नहीं कर रहे हैं।’
Left wing extremists harass @SadhguruJV ji by claiming that he is promoting Hindu culture Yoga and nationalism. Right wing extremists are harassing and trolling him for being too liberal and not showing respect for Hindu Gods and scriptures (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 9, 2021
कंगना ने अपने इस ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए लिखा-‘यह समझना मुश्किल नहीं है कि हिंदुओं को हजारों साल गुलाम क्यों रखा गया। कोई रणनीति नहीं, कोई योजना नहीं, कोई अलाइनमेंट नहीं। बेवकूफ लोग। क्या आप उन्हें कावेरी को बचाने, ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई कराने या मंदिरों को बचाने में सपोर्ट कर सकते हैं? अगर नहीं तो चुप रहिए।’ कंगना (Kangana Ranaut) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा में है। कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved