डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। इंडस्ट्री से जुड़े गहरे राज को उजागर करने से लेकर कंगना देश के मुद्दों पर भी बेबाकी से अपने विचार साझा करती नजर आती हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री ने ‘गदर 2’ और ‘जवान’ की भारी सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉक्स ऑफिस पर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकीं सनी देओल अभिनीत ‘गदर 2’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ की धुआंधार कमाई को देखकर कंगना रणौत ने बड़ा बयान दिया है।
हालिया रिलीज फिल्मों की सफलता को देखते हुए कंगना रणौत से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड का दौर लौट आया है। इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उनका मानना है कि एक इंडस्ट्री के रूप में वे एक साथ आ गए हैं। उत्तर और दक्षिण के बीच विभाजन कम हो रहा है, और इंडस्ट्री ने निश्चित रूप से कुछ पुनर्विचार किया है। उन्होंने कहा, ‘सनी देओल जैसे लोग बहुत लंबे समय से दौड़ में नहीं थे, हमें उनकी जरूरत है।’
कुछ दिनों पहले, कंगना ने ‘जवान’ के साथ एक बड़े पैमाने पर सुपरहीरो में बदलने के लिए शाहरुख खान की प्रशंसा की थी, और उन्हें न केवल गले लगाने और डिंपल के लिए बल्कि दुनिया को बचाने के लिए सिनेमा का भगवान कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि शाहरुख अपने बुरे दौर से निकलकर मजबूत होकर उभरे हैं। वहीं, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘ओएमजी 2’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी अन्य फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
जानकारी हो कि यश स्टारर ‘केजीएफ 2’ के लाइफटाइम बिजनेस को पछाड़ने के बाद ‘जवान’ अब चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। एटली निर्देशित इस फिल्म का लक्ष्य अब ‘गदर 2’, ‘बाहुबली 2’ और ‘पठान’ के कलेक्शन को पार करना है। ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, और रिलीज के 14वें दिन भी इसे जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के सुपरहिट होते ही शाहरुख खान और एटली ने इसके सीक्वल का हिंट दिया, जिसे जानकर फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है।
कंगना रणौत की बात करें तो, वह जल्द ही ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आने वाली हैं। पी. वासु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना के अलावा राघव लॉरेंस और वडिवेलु जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। लाइका प्रोडक्शंस और सुबास्करन द्वारा निर्मित यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। कंगना को ‘तेजस’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्मों में भी देखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved