कोलकाता। भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के पक्ष में उतरते हुए उनके घर को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने पर महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे की तुलना तालिबानी सरकार से कर डाली। इसके साथ ही तृणमूल सांसद महुया मैत्र द्वारा कंगना को केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा दिये जाने पर सवाल उठाये जाने पर कटाक्ष किया।
विजयवर्गीय ने कहा कि कंगना के आवास को तोड़ना महाराष्ट्र सरकार का तालिबानी रवैया दिखाता है। इस प्रकार विरोध कुचलने से विरोध और बढ़ेगा। डेमोक्रेसी में विरोध को कुचला नहीं जाता। महाराष्ट्र सरकार का रिया के समर्थन में खड़ा होना और कंगना के विरोध में सरकार का अवैधानिक कार्य करना है। इससे मुख्यमंत्री और सरकार का चरित्र पता चलता है। जिस तरह से बीएमसी ने घर तोड़ा है, उससे यह साबित हो गया कि वहां संविधान की रक्षा करने वाला कोई नहीं है।
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मैत्र द्वारा कंगना को केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा दिये जाने पर सवाल उठाये जाने पर कहा कि तृणमूल की एक महिला सांसद ने एक महिला को सुरक्षा देने का विरोध किया। क्या पश्चिम बंगाल में छत्रधर महतो जैसे नक्सलवादी, जो कई हत्या के आरोपी हैं, उन्हें सुरक्षा दी है, क्या यह सही था? राज्य में ऐसे बहुत सारे गुंडों व तृणमूल नेताओं की हत्या संगीन अपराध हैं, पश्चिम बंगाल सरकार ने सुरक्षा दे रखी है। क्या सांसद का उन के तरफ ध्यान नहीं जाता है? महिला होने के कारण महिला को सुरक्षा दी है उन पर आपत्ति करना बहुत ही शर्म की बात है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved