img-fluid

तापसी पन्‍नू के ट्वीट पर भड़की कंगना, लिखा- ‘तुम हमेशा सस्ती ही रहोगी’

March 06, 2021

मुंबई। तापसी पन्नू और कंगना रणौत के बीच ट्विटर पर बहस कोई नई बात नहीं है। दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। कंगना हमेशा तापसी को बी ग्रेड अभिनेत्री और सस्ती कॉपी कहती आई हैं। आयकर विभाग के छापे के बाद तापसी ने जब ट्वीट किया तो कंगना भी उन पर निशाना साधने से नहीं चूकीं।

दरअसल आयकर छापे के बाद तापसी पन्नू ने शनिवार की सुबह एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। तीनों ही ट्वीट उन्होंने तंज कसते हुए लिखे। इसमें उन्होंने कंगना के सस्ती कॉपी वाली बात का भी जिक्र किया। तापसी ने लिखा कि ‘माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक साल 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब सस्ती कॉपी नहीं रही।’



तापसी के इसी ट्वीट पर कंगना ने लिखा- ‘तुम हमेशा सस्ती बनी रहोगी। तुम्हारे रिंग मास्टर कश्यप के यहां 2013 में टैक्स चोरी की वजह से छापा पड़ा था। सरकारी अधिकारी की रिपोर्ट आ गई है अगर तुम दोषी नहीं हो तो उनके खिलाफ कोर्ट जाओ और सफाई दो। कम आन सस्ती।’

तापसी ने अन्य ट्वीट में लिखा
अपने अन्य ट्वीट में तापसी लिखती हैं कि ‘मुख्य रूप से तीन चीजों की तीन दिनों तक गहन खोजबीन की गई। 1. ‘कथित’ बंगले की चाबी जो पेरिस में है।’ अपने दूसरे ट्वीट में तापसी ने छापे के दूसरे प्वॉइंट के बारे में बताया। वह लिखती हैं कि ‘कथित पांच करोड़ रुपये की रसीद जो भविष्य के लिए है।’ दरअसल अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया था कि तापसी पन्नू को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है।

वित्त मंत्री ने 2013 में भी छापे की कही बात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के आवास और दफ्तरों पर आयकर छापों को लेकर शुक्रवार को कहा, इन लोगों पर 2013 में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी, मगर तब किसी ने इसे मुद्दा नहीं बनाया, जैसा अब बनाया जा रहा है। मैं किसी पूर्व मामले का जिक्र नहीं करना चाहती, लेकिन जब भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस तरह की कार्रवाई की जाती है, तो उस पर सवाल खड़े किए जाते हैं।

Share:

Ujjain को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के प्रयास जारी

Sat Mar 6 , 2021
उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav)ने महाकाल महाराज मन्दिर परिसर (Mahakal Maharaj Temple Complex) विस्तार योजना एवं स्वच्छता अभियान की मीडिया कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए कहा कि उज्जैन शहर विकास के नये आयाम को छू रहा है, यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि हम उज्जैन को बदलता हुआ देख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved