नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) की ओर से खिलाड़ियों की रैंकिंग (Ranking) जारी कर दी गई है. खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग (Test Renking) में एक बार फिर न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Captain Kane Williamson) ने बाजी मारी है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बने हुए हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के मार्नस लाबुशने हैं और चौथे नंबर पर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बार फिर टॉप किया है. ऑलराउंडर की लिस्ट में जेसन होल्डर फिर नंबर वन बन गए हैं. पिछले हफ्ते ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नंबर वन बने थे, लेकिन वे इसे कायम नहीं रख पाए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले आईसीसी (ICC) ने टेस्ट रैंंकिंग जारी की थी, उसमें रविंद्र जडेजा नंबर एक हो गए थे. लेकिन डब्ल्यूटीसी के फाइनल में रविंद्र जडेजा कोई कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए, इसलिए वे फिर नंबर तीन पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट मैच के आखिरी दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को पहली डब्ल्यूटीसी की ट्रॉफी दिलाई, इसके बाद वे अभी भी नंबर वन पर बने हुए हैं. वहीं विराट कोहली इस मैच की दोनों परियों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, इसलिए वे अभी भी नंबर चार के ही बल्लेबाज हैं. अभी टीम इंडिया को अगस्त में ही इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसमें खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उनकी रैंकिंग बढ़ सकती है.
टॉप 5 बल्लेबाज
1. केन विलियसन : 901
2. स्टीव स्मिथ : 891
3. मार्नस लाबुशेन : 878
4. विराट कोहली : 812
5. जोए रूट : 797
टॉप 5 गेंदबाज
1. पैट कमिंस : 908
2. रविचंद्रन अश्विन :865
3. टिम साउदी : 824
4. जोश हेजलवुड : 816
5. नील वेग्नर : 810
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved