• img-fluid

    वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम में वापसी करेंगे केन विलियमसन

  • September 05, 2023

    वेलिंगटन (Wellington)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Veteran batsman Kane Williamson) लम्बे समय के बाद टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, वह अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए न्यूजीलैंड की टीम में निश्चित तौर पर वापसी करेंगे। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को इस बात पर मुहर लगाई है।


    कोच स्टीड ने बताया कि विलियमसन अगर विश्व कप के पहले मैच में खेलने लायक फिट नहीं हो पाते हैं, तो भी उन्हें न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में चुना जाएगा। स्टीड ने कहा, “विलियमसन ने अपने रिहैब के लिए बहुत समर्पण दिखाया है और उन्हें टीम का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने टीम में वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमें उन्हें टीम में चुनने में खुशी होगी।” विलियमसन इस समय इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। हालांकि, वह टी-20 और वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं।

    कोच स्टीड ने आगे कहा, “जैसा कि हमने इस पूरी प्रक्रिया में कहा है कि हम विलियमसन को उनकी रिकवरी में सहायता के लिए हर संभव समय देना चाहते हैं। विश्व कप कोई छोटा टूर्नामेंट नहीं है और हम अगले महीने तक उनकी रिकवरी पर नजर बनाए रखेंगे।”

    विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लग गई थी। IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने उतरे विलियमसन को शुरुआती चरण में ही टीम से बाहर होना पड़ा था। जांच रिपोर्ट में उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट टूटने की पुष्टि हुई थी। वह तब से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं।

    Share:

    Asia cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया

    Tue Sep 5 , 2023
    – कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़े अर्धशतक पल्लीकेल (Pallikal)। एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) के अपने दूसरे लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने नेपाल (Nepal) को 10 विकेट (defeated by 10 wickets) से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत सुपर-4 में पहुंच गया। पल्लीकेल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved