नॉटिंघम। न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (captain Kane Williamson) कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ (against England) ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट (second test) से बाहर हो गए हैं।
विलियमसन में गुरुवार को मामूली लक्षण दिखने के बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसका परिणाम सकारात्मक आया।
कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उन्होंने 5 दिनों की अलगाव अवधि शुरू कर दी है, जबकि टीम के बाकी सदस्यों का परिणाम नकारात्मक आया है।
टॉम लैथम को दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है। वहीं, विलियमसन की जगह अनुभवी सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया गया है।
कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि की कि विलियमसन के स्थान पर हामिश रदरफोर्ड कल सुबह टीम में शामिल होंगे।
गैरी स्टीड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “इतने महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर केन का बाहर होना शर्मनाक है। हम सभी इस समय उसके साथ हैं और जानते हैं कि वह कितना निराश होगा।”
उन्होंने कहा, “हामिश पहले दौरे में टेस्ट टीम के साथ थे और वह टी20 विटैलिटी ब्लास्ट में लीसेस्टरशायर फॉक्स के लिए खेल रहे हैं।”
बता दें कि न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved