डेस्क: इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी पाकिस्तान के लिए आफत बनकर टूटे हैं. खास तौर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने तो अपनी फेवरेट टीम के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया है. कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन केन विलियमसन ने अपने शतक को शानदार दोहरे शतक में तब्दील करते हुए इतिहास रच दिया. वहीं न्यूजीलैंड ने 612 रन के विशाल स्कोर के साथ अपनी पहली पारी घोषित की और 174 रन की बढ़त हासिल की.
A fifth Test double-hundred for Kane Williamson & his first overseas! The Karachi crowd & his teammates rise to applaud his 395 ball knock. His milestone also brings the declaration at 612/9, a lead of 174. Tea taken! Follow play LIVE in NZ with @skysportnz & @SENZ_Radio #PAKvNZ pic.twitter.com/S430Pri36u
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 29, 2022
नेशनल स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में एक तो पाकिस्तानी गेंदबाज ज्यादा असर नहीं डा पा रहे थे और जब कभी कुछ मौके बने भी तो उसमें या तो कैच टपका दिया या स्टंपिंग ही छोड़ दी. जाहिर तौर पर इसका फायदा उठाया जाना था और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उठाया. खास तौर पर विलियमसन, जिन्होंने दिन के दूसरे सेशन के अंत में अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जमाते हुए ननया रिकॉर्ड कायम कर दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved