• img-fluid

    Kamya Punjabi ने पति शलभ डांग संग मनाई शादी की पहली Anniversary

  • February 11, 2021

    टेलीविजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)और शलभ डांग की शादी की पहली सालगिरह है। इस खास मौके पर काम्या (Kamya Punjabi) ने इंस्टाग्राम पर खूब सारी तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह अपने पति शलभ और बच्चों के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए काम्या ने लिखा -‘इस मस्ती की सवारी के लिए हमें एक साल मुबारक हो … आरा ईशान का हमें एक साल मुबारक हो … हमें एक साल की खुशी मुबारक हो .. और 6 जन्म … तैयार हो जाओ पति शलभ डांग आई लव यू! शादी की सालगिरह मुबारक हो!’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya)


    काम्या (Kamya Punjabi) के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें और शलभ को शादी की सालगिरह की बधाई एवं शुभकामनायें दे रहे हैं। काम्या पंजाबी टेलीविजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं, वहीं शलभ डांग दिल्ली के रहनेवाले एक बिजनेसमैन हैं। दोनों ने लगभग एक साल तक एक -दूसरे को डेट करने के बाद अपने रिश्ते को सितंबर 2019 में ऑफिशियल किया था। इसके बाद काम्या ने सोशल मीडिया पर 21 नवंबर को अपनी शलभ संग अपनी शादी की घोषणा की थी।

    दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 10 फरवरी, 2020 को परिवार एवं करीबी रिश्तेदारों व दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। दोनों की ये दूसरी शादी है। काम्या पहले पति से काम्या (Kamya Punjabi) की एक बेटी है, जिसका नाम आरा है । वहीं शलभ का भी एक बेटा है, जिसका नाम ईशान है। काम्या और शलभ अपने इन दोनों बच्चों के साथ बहुत खुश हैं और एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं।

    Share:

    Anita Hasanandani के पति रोहित रेड्डी ने फैंस के साथ साझा की खुशखबरी

    Thu Feb 11 , 2021
    टेलीविजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी (Anita Hasanandani ) मां बन गई हैं। उन्होंने गत दिवस एक बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने फैंस को दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी। इस तस्वीर में अनीता (Anita Hasanandani ) अपना बेबी बंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved