• img-fluid

    अतिक्रमण शाखा में चोरी की घटना को लेकर कमलेश अग्रवाल ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

  • October 21, 2022

    • चोरी में संलिप्त अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर कराकर निलंबित करने की मांग

    जबलपुर। विगत दिनों नगर निगम प्रागंण के अंतर्गत अतिक्रमण शाखा में चोरी की घटना घटित हुई है, और इस घटना में नगर निगम की सम्पत्ति का भारी नुकशान हुआ है। इस संबंध में नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के द्वारा संज्ञान लिया गया और निगम की क्षति न हो और संबंधित संलिप्त अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हो इसके लिए आज नेताप्रतिपक्ष श्री कमलेश अग्रवाल के द्वारा भाजपा पार्षद दल के साथ निगमायुक्त शेर सिंह मीना को एक ज्ञापन सौंपा।



    श्री अग्रवाल ने ज्ञापन के माध्यम से मॉंग की है कि चोरी में संलिप्त अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल एफ.आई.आर. कराई जाकर निलंबन की कार्यवाही की जाये। उन्होंने चोरी की सामग्री विक्रय करने वाले तथा क्रय करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कार्यवाही की मांॅग की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि निगम प्रांगण हम सब की कर्म भूमि है, यहॉं पर इस प्रकार की कोई घटना किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जायेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा पार्षद दल के सदस्य सर्वश्री महेश सिंह राजपूत, लवलीन आनंद, अनुराग साहू (राहुल), सुनील पुरी गोस्वामी, श्रीमती प्रिया संजय तिवारी, श्रीमती पूजा श्रीराम पटैल, शारदा बाई कुशवाहा, श्रीमती मालती रमेश चौधरी, श्रीमती निशा संजय राठौर, राजकुमार पटैल (राजू), श्रीमती लक्ष्मी जय चक्रवर्ती, जितेन्द्र कटारे (जीतू), श्रीमी अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती सोनिया रंजीत सिंह, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, श्रीमती कविता रैकवार, श्रीमती प्रतिभा भापकर, अतुल जैन, श्रीमती रेणु राकेश कोरी, श्रीमती मोनिका सिंह क्षत्रि, मधुबाला राजपूत, कमलेश अग्रवाल, अविनाश चमकेल, श्रीमती वर्षा मुकेश बिरहा, विवेक राम सोनकर, अंजू अनीता जाट (गोलू), श्रीमती रंजना रंजू ठाकुर, जितेन्द्र कश्यप गोवर्धन, विमल राय, अंजना अग्रहरि, श्रीमती माधुरी सोनकर, शरद श्रीवास्तव, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, श्याम कुमार कनौजिया, कृष्णा दास चौधरी, दामोदर सोनी, श्रीमती सावित्री शाह गोड, श्रीमती अर्चना सिसौदिया, डॉं. सुभाष तिवारी, योगेन्द्र उइके, श्रीमती रजनी सुरेन्द्र साहू, श्रीमती वर्षा मनोज सेन आदि उपस्थित रहे।

    Share:

    रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल को जल्द मिलेगी एचडीयू की सौगात

    Fri Oct 21 , 2022
    एचडीयू में हो जाएँगे 10 बेड जबलपुर। रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल में रोजाना 25 से 35 प्रसव होते हैं। यहाँ शहरी क्षेत्रों के अलावा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से गंभीर स्थिति में प्रसूताओं और गर्भवती महिलाओं को लाया जाता है। ऐसे में गंभीर अवस्था में भर्ती होने वाली गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं के लिए एचडीयू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved