img-fluid

खान नाम के लिए अपशगुनी है कमला नगर थाना, दो दशक में थाने के अंदर दूसरा सुसाइड!

May 15, 2022

  • थाने में दोनों सुसाइड के समय तैनात खान नाम के टीआई

भोपाल। राजधानी का कमला नगर थाना खान नाम के सरनेम वाले टीआई के लिए अपशगुनी साबित हो रहा है। इस थाने में अजब संयोग सामने आया है। शुक्रवार को इस थाने के लॉकअप में छेडख़ानी के मुलजिम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अभी इस थाने का प्रभार शाहबाज खान के पास है। वहीं दो दशक पहले भी इस थाने खुदकुशी का मामला सामने आया था। तब इस थाने में सलीम खान टीआई हुआ करते थे। इस लिहाज से यह थाना खान नाम वालों के लिए सही नहीं माना जा रहा है।


पुलिस कमिश्नर प्रणाली में पहली कस्टोडियल डेथ
कमला नगर के इसी थाने में एक व्यक्ति ने फ ांसी लगा ली थी। इस घटना को लगभग दो दशक बीत चुके हैं। जिस व्यक्ति ने फ ांसी लगाई थी, वह वन विहार में संदिग्ध हालत में घूमते पाए जाने के बाद थाने लाया गया था। सुबह उसकी लाश थाना परिसर में मौजूद पेड़ पर लटकी मिली थी। उस वक्त थाने के प्रभारी सलीम खान हुआ करते थे। अब थाने की कमान कुछ दिन पहले ही शहबाज खान ने संभाली है। मामला कस्टोडियल डेथ से भी जुड़ा है। यह पुलिस कमिश्नर प्रणाली का पहला कस्टोडियल डेथ वाला मामला है। इससे पहले आखिरी कस्टोडियल डेथ के आरोप बैरागढ़ थाने के माथे आए थे। उस वक्त डीआईजी इरशाद वली के पास शहर की कमान हुआ करती थी। तब कांग्रेस की सरकार थी और बीजेपी ने विरोध जताया था। शनिवार तड़के लॉकअप में की गई खुदकुशी के संबंध में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर कहना है कि आगामी कार्रवाई के लिए विषय विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।


पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
मामला अभिरक्षा में मौत से जुड़ा है इसलिए न्यायिक जांच शुरु हो चुकी है। जिस व्यक्ति ने फ ांसी लगाई, उसका पीएम हमीदिया अस्पताल में वैधानिक कार्रवाई के साथ रविवार को किया गया। पीएम के दौरान न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रवि कु मार बोराती समेत प्रशासन के कई अफ सर मौजूद थे। इधर, थाने में कस्टडी के दौरान मौत के मामले में बड़ एक्शिन लिया गया है। टीआई शाहबाज खान, नाइट अधिकारी एसआई लक्ष्मण राय,एएसआई चंद्रहास चौबे,हवलदार जगदीश पाटिल व एक अन्य शामिल है।

आकांक्षा शर्मा को मिला थाने का प्रभार
कमला नगर थाने की एसआई अकांक्षा शर्मा को थाने का प्रभार दे दिया गया है। नए टीआई की पोस्टिंग तक अकांक्षा ही थाने की कमान संभालेंगी। वहीं अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपी को समय पर कोर्ट में पेश नहीं किया गया था। उसे थाने में ही रखा गया। यह काम पुलिस ने आरोपी की भाभी के कहने पर किया। लिहाजा लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी सहित पांच को लाइन अटैच कर दिया गया। इन पांचों के खिलाफ डिपार्टमेंट इनक्वायरी भी कराई जाएगी।

Share:

'ग्वालियर की महारानी' के अस्पताल में इंजीनियरों ने जमकर कूटा माल

Sun May 15 , 2022
पुरानी बिल्डिंग तोडऩे से लेकर नई बिल्डिंग बनाने तक बनाया पैसा आर्थिक अनियमिता में एक इंजीनियर निलंबित, कई जांच में फंसे ग्वालियर में निर्माणाधीन 1000 बिस्तरीय अस्पताल का मामला भोपाल। लोक निर्माण विभाग की भवन निर्माण विंग पीआईयू के इंजीनियरों ने ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 1000 बिस्तर के अस्पताल निर्माण में जमकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved