• img-fluid

    कमला हैरिस बोलीं- ‘सेकेंड जेंटलमैन’ नहीं, अपने पति डगलस एम्हॉफ को ‘हनी’ कहकर ही बुलाऊंगी

  • December 06, 2020

    वाशिंगटन । अमेरिकी चुनाव (American election) में कमला हैरिस (Kamala Harris) की ऐतिहासिक चुनावी जीत के बाद जल्द ही वह उपराष्ट्रपति (Vice President) पद की शपथ लेने वाली हैं. वहीं उनके पति इसके बाद ‘सेकेंड जेंटलमैन’ कहलाए जाएंगे. इस बात की पुष्टि खुद कमला हैरिस की है. वह अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के पति हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी को ‘फर्स्ट लेडी के नाम से संबोधित किया जाता है, जबकि उपराष्ट्रपति की पत्नी को ‘सेकेंड लेडी’ कहा जाता है. लेकिन इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कमला हैरिस कहती नजर आ रही हैं कि वह अपने पति को ‘सेकेंड जेंटलमैन’ नहीं, बल्कि ‘हनी’ कहकर ही बुलाएंगी.

    बता दें, अमेरिका के इतिहास में पहले कभी भी महिला राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति नहीं रहीं इसलिए औपचारिक टाइटल ‘सेकेंड जेंटलमैन, सेकेंड हसबैंड’ निर्वाचित नेता के पहले पति को दिया जाएगा. हैरिस के निर्वाचन के साथ ये पदनाम पहली बार होंगे, जैसे पहली महिला, पहली अश्वेत महिला, भारतीय मूल की पहली महिला और पहली प्रवासी बेटी जो उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी और उनके पति भी अपने तरीके से पहली बार इतिहास रचेंगे.

    सीएनन के साथ एक इंटरव्यु में जब कमला से पूछा गया कि वह शपथ के बाद अपने पति को क्या कहकर पुकारेंगी. तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि वैसे तो वह सेकेंड जेंटलमैन कहलाएंगे. लेकिन मैं उन्हें ‘हनी’ कहकर ही बुलाउंगी. हैरिस की शादी मनोरंजन वकील एम्हॉफ (56) से हुई है जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान हैरिस का काफी साथ दिया. एम्हॉफ ने चुनावी जीत के बाद हैरिस के साथ फोटो लगाकर ट्वीट किया था, ”आप पर बहुत गर्व है.

    ‘सीएनएन की एक खबर में बताया गया कि एम्हॉफ हमेशा सुर्खियों से दूर रहे और हैरिस के कार्यक्रम में या तो पर्दे के पीछे रहते थे या भीड़ में किसी कोने में खड़ा दिखते थे. ‘सीएनएन ने बताया कि एम्हॉफ पिछले वर्ष तक सुर्खियों में आए जब एक प्रदर्शनकारी ने हैरिस के स्टेज पर चढ़कर उनका माइक्रोफोन छीनने का प्रयास किया और वह हैरिस के बचाव में स्टेज पर दौड़कर पहुंचे.’

    Share:

    Nokia 5.4 सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ सूची बद्ध, डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन का लाभ मिलेगा

    Sun Dec 6 , 2020
    Nokia 5.4 को लेकर पिछले काफी दिनों से लीक्स व खुलासे सामने आ रहे हैं। यवहीं अब यह स्मार्टफोन यूएस की सर्टिफिकेशन साइट FCC पर स्पॉट किया गया है। जहां इसके कई खास फीचर्स की जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को खास फीचर्स के तौर पर डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मिलेगा। यानि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved