आज यानि 20 मार्च को मनाई जा रही है कामदा सप्तमी (Kamada Saptami) और मान्यता के अनुसार कामदा सप्तमी (Kamada Saptami) का व्रत भगवान सूर्यदेव को समर्पित है । आज भक्तों ने सूर्य देव को प्रसन्न करने हेतु व्रत रखा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जिन जातक की जन्मपत्री में सूर्य नीच का हो वो अक्सर ही परेशान रहता है और उसके छोटे छोटे कामों में बाधाएं आती हैं। ऐसे जातकों ने ही आज कामदा सप्तमी का व्रत रखा है। इस व्रत को सालभर तक रखा जाता है। हर शुक्ल सप्तमी (Shukla saptami) के दिन कामदा सप्तमी (Kamada Saptami) का व्रत रखा जाता है। कामदा सप्तमी व्रत की महानता स्वयं ब्रह्मा जी ने स्वयं अपने मुख से भगवान विष्णु (Lord vishnu) को बतायी थी। माना जाता है कि इस व्रत को करने से संतान सुखी रहती है, धन, आयु और वैभव बढ़ता है ।
इन मंत्रों का जाप करना होगा शुभ
खरखोल्काय नमः
सूर्याय नमः
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved