img-fluid

कामदा एकादशी व्रत आज, पूजा में करें ये उपाय, भगवान विष्णु की होगी विशेष कृपा

April 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी तिथि भगवान विष्णु को प्रिय होती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस दिन व्रत रखने का भी बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है। चैत्र शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल 1 अप्रैल, 2023, शनिवार को कामदा एकादशी का व्रत किया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान वासुदेव का पूजन किया जाता है। इस व्रत को करने से सभी कामनाओं की पूर्ति हो जाती है और पापों का नाश होता है।

मुहूर्त-
एकादशी तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 01, 2023 को 01:58 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त – अप्रैल 02, 2023 को 04:19 ए एम बजे
व्रत पारण टाइम- 2 अप्रैल को 01:40 पी एम से 04:10 पी एम

पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय – 10:50 ए एम

इन शुभ मुहूर्तों में करें पूजा-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:40 ए एम से 05:27 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 12:01 पी एम से 12:50 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:19 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:37 पी एम से 07:00 पी एम
अमृत काल- 06:46 पी एम से 08:34 पी एम
निशिता मुहूर्त- 12:02 ए एम, अप्रैल 01 से 12:48 ए एम, अप्रैल 01
रवि योग- पूरे दिन


कामदा एकादशि व्रत पूजा विधि
इस दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

मंदिर में देवी- देवताओं को स्नान कराने के बाद साफ स्वच्छ वस्त्र पहनाएं।

अगर आप व्रत कर सकते हैं तो व्रत का संकल्प लें। भगवान विष्णु का ध्यान करें।

भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा भी करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

भगवान विष्णु को भोग लगाएं। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है।

कामदा एकादशी के दिन सुख समृद्धि के लिए उपाय (Kamda Ekadashi Upay)
1. यदि आपके विवाह में दिक्कतें आ रही है तो कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष हल्दी की दो साबुत गांठे चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी परेशानी जल्दी ही दूर होगी।

2. कामदा एकादशी के दिन जरूरतमंद लोगों को चने की दाल और मिठाई का दान करें। ऐसा करने से आपके जीवन में खुशहाली आएगी।

3. जीवन में तरक्की प्राप्त करना चाहते हैं तो कामदा एकादशी के दिन ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप करें।

4. भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन की पूजा में भगवान विष्णु को पीले गेंदे का फूल चढ़ाएं।

5. कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में मोर पंख या मुकुट चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके दुःख-दर्द दूर होंगे और सुख समृद्धि का वरदान मिलेगा।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं। इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

PNB के ग्राहकों को आज से ट्रांजैक्शन पर लगाने जा रहा चार्ज

Sat Apr 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं और आप बार बार ATM का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको इस पर चार्ज देना होगा। खाते में पैसा न होने पर एटीएम का इस्तेमाल करना अब आपके लिए घाटे का सौदा साबित होगा। इससे आपको नुकसान हो सकता है। इसे लेकर सरकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved