• img-fluid

    कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का इस्तीफा मंजूर

  • June 08, 2022


    भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MP Congress Committee) के अध्यक्ष (President) कमलनाथ के मीडिया समन्वयक (Kamalnath’s Media Coordinator) नरेंद्र सलूजा का इस्तीफा (Narendra Saluja’s Resignation) आखिरकार (Eventually) मंजूर हो गया (Accepted) । जब से पीसीसी के मीडिया विभाग में बदलाव हुआ है तब से ही सलूजा नाखुश थे और उन्होंने तल्ख भाषा में अपने नेता को इस्तीफा भेज दिया था। तब से वे पीसीसी मुख्यालय में भी नजर नहीं आ रहे थे। कांग्रेस भले ही सत्ता में नहीं है, लेकिन उसके संगठन में पद को लेकर मारामारी मची है।


    पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछले कुछ दिनों में काफी बदलाव किए हैं, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विभागों से लेकर मीडिया विभाग में आमूलचूल परिवर्तन किए हैं। मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और कुछ घंटे में ही कमलनाथ ने उसे स्वीकार कर लिया । यही नहीं इस विभाग में तेजी के साथ बदलाव किए गए। अध्यक्ष की भूमिका में इंदौर के ही केके मिश्रा की नियुक्ति की गई तथा उपाध्यक्ष व 32 प्रवक्ता बना दिए गए।

    बताया जाता है कि नरेंद्र सलूजा कमलनाथ के पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से ही उनके मीडिया समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे थे। इसके पहले भी वे कमलनाथ के मध्य प्रदेश की मीडिया एक्टिविटी को लेकर सक्रिय रहते थे। पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद कमलनाथ ने जब मीडिया विभाग में बदलाव किए तो शोभा ओझा को मानक अग्रवाल की जगह लाया गया और सलूजा को पीसीसी अध्यक्ष का मीडिया समन्वयक बनाया गया था। सीएम बनने के बाद भी सलूजा कमलनाथ के मीडिया समन्वयक बने रहे, मगर हाल में मीडिया विभाग के बदलाव को लेकर सलूजा अपने पद को यथावत रखे जाने से नाखुश नजर आए और उन्होंने कमलनाथ को सीधे पत्र लिखकर इस्तीफा भेज दिया। साथ ही पीसीसी मुख्यालय आना बंद कर दिया। अब कमलनाथ ने सलूजा के इस्तीफे को स्वीकार कर सभी अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया है।

    हालांकि कांग्रेस के मीडिया विभाग में मची उठापटक को लेकर भाजपा चुटकी लेने में पीछे नहीं हटी। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर से लेकर प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने इस दौरान सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर कांग्रेस पर तंज कसे। अब लोकेंद्र पाराशर सलूजा के इस्तीफे को सिख समाज से नफरत का सबूत बता रहे हैं।

    Share:

    पेट की इन दिक्‍कतों को न करें इग्‍नोर, लिवर से जुड़ी इस बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

    Wed Jun 8 , 2022
    नई दिल्ली। लिवर की बीमारी (disease) आज के समय में आम हो गई है. आजकल हर उम्र के लोगों में लिवर से संबंधित समस्या देखने को मिल रही है. लिवर की बीमारी लिवर (liver) और उसके आसपास के अंगों को प्रभावित कर सकती है. अधिकतर मामलों में शराब के कारण लिवर की समस्या(Problem) शुरू होती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved