भोपाल। प्रदेश की करीब 30 फीसदी आबादी को टीका (Vaccination) लग चुका है। टीकाकरण (Vaccination) पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने सवाल उठाए और टीकाकरण (Vaccination) में धांधली के आरोप लगाए। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने आज सुबह ट्वीट (Twit) के जरिए कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) में धांधली देखने वाले कमलानाथ (Kamalnath) जी, अपनी आंखों के जाले साफ कर लीजिए, हर दिन 10 लाख टीके लग रहे हैं। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) देश में अव्वल। बता दें इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) ने एमपी में 21 जून को 17 लाख टीके (Vaccines) लगाने को लेकर सरकार को घेरा था।
कमलनाथ ने ट़वीट कर कहा था मध्यप्रदेश के टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ी धांधली सामने आ रही है। एक दिन 17 लाख टीके लगते हैं, जबकि उसके अगले और पिछले दिन कुछ सौ टीके लगते हैं। सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, क्योंकि यह करोड़ों लोगों के जीवन का सवाल है। इसके बाद सरकार ने सफाई देते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश में मंगलवार और शुक्रवार को बच्चों का टीकाकरण होता है। रविवार को छुट्टी रहती है। कोरोना का टीका सिर्फ सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को लगता है। कांग्रेस ने जिस दिन प्रदेश में कुछ सौ टीके लगाने की बात कही है, उस दिन प्रदेश सरकार की तरफ से टीकाकरण का सेशन आयोजित ही नहीं था। एक दिन रविवार को छुट्टी थी। दूसरा मंगलवार को बच्चों का टीकाकरण होता है। शनिवार को प्रदेश में 9.86 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसके साथ प्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1.97 करोड़ के पार पहुंच गया है। इससे पहले 21 जून को रिकॉर्ड 17.42 लाख एवं 23 जून को 11.59 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved