• img-fluid

    Kamalnath पावर में थे तो Honeytrap को दबा दिया, अब धमकी दे रहे

  • May 22, 2021

    • हनीट्रैप मामले में कमलनाथ जो उजागर करना चाहते हैं, सबूत के साथ पेश करें

    भोपाल। हनीट्रैप (Honeytrap) मामले में कमलनाथ (Kamalnath) जो उजागर करना चाहते हैं, वे सबूत के साथ पेश करें। ऐसे सभी वाइट कॉलर (White collar) वालों को जेल (Jail) में होना चाहिए। यह बात प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoriya) ने कही। भदौरिया शुक्रवार को जबलपुर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  (Kamalnath) ने अपने कार्यकाल में में साक्ष्य छुपाकर रखे, अब उजागर करने की धमकी दे रहे हैं।
    मंत्री भदौरिया ने कहा कि कमलनाथ (Kamalnath) के इस बयान से समझा जा सकता है कि अपनी सरकार (Government) में वे इन मामलों के तथ्यों को दबा कर बैठे हुए थे। अब जब उमंग सिंघार (Umang Sinnghar) पर जांच कि आंच पहुंची है तो ऐसी धमकी देकर उसे बचाना चाहते हैं। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार (Umang Sinnghar) के बंगले में उनकी महिला मित्र की आत्महत्या का मामला कांग्रेस (Congress) के लिए गले की फांस बन रहा है। उन्हें बचाने पूरी कांग्रेस (Congress) एक हो गई है।

    ऐसी घटनाओं से कांग्रेस का पुराना रिश्ता
    सहकारिता मंत्री भदौरिया ने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। चाहे सरला मिश्रा हत्याकांड हो या नैना साहनी तंदूर कांड और हाल ही हुआ हेमंत कटारे का काडं, सब एक ही हैं। उमंग सिंघार का भी एक जैसा ही मामला है। भदौरिया ने कहा- लेकिन, इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। पुलिस जो जांच कर रही है उसे स्वतंत्र होकर जांच करने देनी चाहिए।

    Share:

    कोविड प्रोटोकॉल से प्लाज्मा थेरेपी बाहर

    Sat May 22 , 2021
      रंजना मिश्रा 17 मई को इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने अपने कोविड प्रोटोकॉल में से प्लाज्मा थेरेपी को बाहर निकाल दिया है। यह निर्णय उस रिसर्च के सामने आने के बाद लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि प्लाज्मा थेरेपी से अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की जिंदगी बचाई जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved