सतना। सतना (Satna) के रैगांव विधानसभा क्षेत्र (Raigaon Assembly Constituency) के महतैन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने भाजपा की अनेक योजनाएं बंद कर दी थीं। उन्होंने कहा कि कमल नाथ (Kamalnath) तुमने तो मेरी बहनों के लड्डू तक छीन लिए। बहनों की डिलीवरी होने के बाद उन्हें 16 हजार रुपए मिलते थे जो कमलनाथ (Kamalnath) ने बंद कर दिए थे। मृत्यु होने के बाद कफन के पैसे तक छीन लिए। एक्सीडेंट होने पर परिवार को मिलने वाली मदद भी छीन ली थी। इसके लिए भाजपा सरकार 4 लाख रुपए देती है। उन्होंने कहा कि जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है उन्हें योजना के माध्यम से रहने के लिए जमीन दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस गरीब के पास पट्टा नहीं है और थोड़ी सी जमीन में रह रहा है या खेती कर रहा है उसे उसी जमीन का पट्टा दिया जाएगा। जिनका कच्चा मकान है उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए भाजपा सरकार पैसे देगी। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग हो या आदिवासी बच्चे पढ़ेंगे और फीस सरकार जमा करेगी।
आयुष्मान कार्ड सभी के बनेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा की सभी को अच्छा इलाज मिल सके इसके लिए गांव-गांव में सभी के आयुष्मान कार्ड बनेंगे। यदि कोई बीमार हुआ तो पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में होगा। उन्होंने कहा कि कमल नाथ ने पोषण बनाने का कार्य ठेकेदारों को सौंप दिया था अब हमारी सरकार ठेकेदारों से वह काम छीनकर बहनों के हाथ में सौंपेगी। प्रदेश में 800 करोड़ का पोषण आहार बनता है। इसे बनाने में 100 करोड़ तो बचेंगे जो हमारी बहनों के खाते में जाएंगे।
कांग्रेस ने किया है रैगांव की बेटी का अपमान
रैगांव में भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के बालों में फंसा चश्मा निकालने के मामले पर बुधवार को रैगांव में चुनावी सभा में खुद सीएम शिवराज ने इसे लेकर कांग्रेसियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एक वीडियो वायरल कर रहे हैं और हमारे मंत्री का पुतला जला रहे हैं। एक भाई ने बहन प्रतिमा के बालों में फंसा चश्मा निकाला तो क्या अपराध कर दिया। कांग्रेसी हमारी बेटी का अपमान कर रहे हैं। ये अपमान प्रतिमा का नहीं, पूरे रैगांव की बेटियों का अपमान है। इस अपमान का बदला लेना होगा। आप सबको इसके लिए चुनाव की कमान खुद हाथ में लेनी होगी।
प्रतिमा बोलीं- कांग्रेस ने मर्यादा को तार-तार किया
भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने भी मंच से कहा कि कांग्रेस ने संबंधों मर्यादा को तार-तार कर दिया। भाजपा एक परिवार है। इसमें बहन बेटी को स्नेह मिलता है। विपक्ष इसे नहीं समझता। भाई-बहन के रिश्ते को नहीं समझता है। बहुत ओछी मानसिकता है, क्योंकि वहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता। मुझे तो लगता है कि कांग्रेस में माताएं बहनें कैसे काम करतीं होंगी। उनकी मानसिकता बहुत ओछी और नीच सोच की है। उनकी इस हरकत का जवाब आपको अपनी इस बेटी को अपना स्नेह वोट देकर देना होगा। उन्होंने आपकी इस बेटी का अपमान समाज में किया है, उसका जवाब हर भाई, पिता को देना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved