भोपाल। प्रदेश के चर्चिच हनीट्रैप (Honeytrap) मामले की जांच में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) अपने बयान की वजह से उलझते दिखाई दे रहे हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने बयाान दिया था कि हनीट्रैप (Honeytrap) की पेन ड्राइव (Pen Drive) उनके पास है। अब हनीट्रैप (Honeytrap) की जांच कर रही SIT ने कमलनाथ (Kamalnath) के बयान को जाचं में शामिल कर लिया है। जल्द ही SIT कमलनाथ (Kamalnath) से पेनड्राइव (Pen Drive) लेने के लिए उनके घर जाएगी। कमलनाथ (Kamalnath) का सोशल मीडिया (Social Media) पर बयान आया था और अखबारों में भी छपा था कि हनीट्रैप (Honeytrap) की पेन ड्राइव सबके पास है तो उनके पास भी है। इस पर SIT के जांच अधिकारी (IO) ने कमलनाथ से कहा है कि वे पेन ड्राइव उपलब्ध करवा दें। दो जून को आईओ खुद लेने पहुंचेंगे। एसआईटी चीफ विपिन माहेश्वरी ने कहा कि यह पैनड्राइव (Pen Drive) मिलती है तो इससे जांच में मदद मिलेगी। कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि ओरिजिनल पेन ड्राइव (Pen Drive) या सीडी उनके पास है। यह तो बंद कमरा मीटिंग की हवा-हवाई से उड़ी खबर है। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने हाल ही में हुई कांग्रेस विधायक दल की कमराबंद बैठक में उमंग सिंघार के मामले को लेकर कहा था कि हनीट्रैप (Honeytrap) की पेन ड्राइव (Pen Drive) उनके पास भी है। सिंघार की एक महिला मित्र का उनके निवास पर ही सुसाइड का मामला था, जिस पर राज्य सरकार ने केस दर्ज किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved