img-fluid

Kamala hasan की फिल्म अब हिंदी में भी मचाएगी धमाल

May 06, 2022

साउथ फिल्मों (south films) के साथ -साथ हिंदी फिल्मों में भी धमाल मचा चुके अभिनेता कमल हासन (Kamala hasan) की फिल्म ‘विक्रम’ अब साउथ के साथ -साथ हिंदी में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में कमल हासन (Kamala hasan) के साथ विजय सेतुपति और फहाद फासिल भी मुख्य भूमिका में होंगे।


यह एक शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी और कमल हासन एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे।वहीं फिल्म में विजय सेतुपति और फहाद फासिल की भूमिका की बात करें तो ये दोनों मर्डर मिस्ट्री में गैंगस्टर और गवाह की भूमिका निभाने वाले हैं ।वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को साउथ के साथ -साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज करने का फैसला लिया है। ‘विक्रम’ के हिंदी वर्जन के वितरण की जिम्मेदारी पेन स्टूडियो के वितरण विभाग पेन मरुधर को दे दी है। गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर जैसी फिल्मों की रिलीज से जुड़े होने के बाद, डॉ जयंतीलाल गड़ा की पेन मरुधर ने कमल हासन अभिनीत इस फिल्म को हिंदी भाषी राज्यों में डिस्ट्रिब्यूट करने का निर्णय लिया है।इसकी जानकारी प्रोडशन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। यह फिल्म 3 जून 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है।

गौरतलब है ਕਿ फिल्म का शीर्षक इसी नाम से 1986 में रिलीज हुई कमल हासन अभिनीत फिल्म से प्रेरित प्रतीत है।’विक्रम’, एक जासूसी एक्शन थ्रिलर थी जिसमें विक्रम को एक गुप्त एजेंट के रूप में दिखाया गया था और इसमें सत्यराज, अमजद खान, डिंपल कपाड़िया, लिज़ी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि अब कमल हासन की यह फिल्म उनकी पहले रिलीज हुई फिल्म से बिलकुल अलग है।

Share:

यूक्रेन को मिल रही पश्चिमी मदद से रूसी हमला धीमा हुआ

Fri May 6 , 2022
मॉस्‍को । रूस (Russia) ने अब कहा है कि कीव को मिल रही पश्चिमी सहायता ने यूक्रेन (Ukraine) में उसके (Military Operation) हमले को धीमा जरूर कर दिया है, लेकिन यह मदद उसको जीत हासिल करने से नहीं रोक पाएगी. दो महीने से भी ज्यादा समय से जारी इस युद्ध (Military Operation) में हजारों लोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved