img-fluid

ट्रंप से हारने के बाद निराश नजर आयी कमला हैरिस, समर्थकों को किया संबोधित, लोगों ने पूछा- क्या आपने पी रखी है?

November 28, 2024

नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। आगामी 20 जनवरी को जो बाइडेन आधिकारिक रूप से अमेरिकी सत्ता की चाबी ट्रंप के हाथों में थमा देंगे। राष्ट्रपति चुनाव में कई भविष्यवक्ताओं ने डेमोक्रेट और भारतवंशी कमला हैरिस (Kamala Harris) की जीत के दावे किए थे। रिजल्ट काफी चौंकाने वाले रहे और हैरिस की करारी हार हुई। ट्रंप से हारने के बाद कमला हैरिस ने पहली बार समर्थकों को संबोधित किया। वीडियो संदेश देते हुए हैरिस काफी थकी और निराश नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपको बस यह याद दिलाना चाहती हूं कि किसी को भी अपनी शक्ति आपसे छीनने न दें।

वीडियो संदेश में कमला हैरिस काफी निराश और थकी हुई नजर आ रही हैं। कमला हैरिस के इस वीडियो ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। यूजर्स पूछ रहे हैं क्या आपने पी रखी है? एक अन्य ने टिप्पणी की, “मुझे यकीन नहीं हो रहा, उपराष्ट्रपति के साथ कुछ गड़बड़ लग रही है।” वीडियो में कमला हैरिस कह रही हैं कि वह लोकतंत्र, कानून के शासन, समान न्याय और स्वतंत्रता के लिए लड़ाई जारी रखेंगी।


हैरिस ने देश भर में अपने प्रमुख समर्थकों और धन जुटाने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा भविष्य सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ लड़ना है, जहां हर कोई अपने सपनों को पूरा कर सके और यह लड़ाई पांच नवंबर को समाप्त नहीं हुई है। ये समर्थक और धन जुटाने वाले उनके राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान का हिस्सा थे और मंगलवार को उनके एक आह्वान पर इकट्ठा हुए थे।

हैरिस ने कहा, ‘‘हम लड़ाई जारी रखेंगे। हमें ऐसे भविष्य के लिए बहुत संघर्ष करना है, जहां हर कोई अपने सपनों, अपनी महत्वाकांक्षाओं और अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सके। हम महिलाओं के अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने के अधिकार के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि हम अपने लोकतंत्र, कानून के शासन और समान न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह ‘‘अनिश्चितताओं से भरा’’ समय है।

Share:

आने वाले वर्षों में बंद होंगे लंदन में ऐतिहासिक मछली और मांस बाजार, 1000 साल पुरानी परंपरा होगी समाप्त

Thu Nov 28 , 2024
लंदन । लंदन (London) के दो सबसे प्रसिद्ध बाजार – एक मछली बाजार (fish market), दूसरा मांस बाजार (meat market) – आने वाले वर्षों में बंद होने वाले हैं, जिससे मध्ययुगीन दौर से यहां चली आ रही कारोबारी परंपराएं समाप्त हो जाएंगी। राजधानी शहर के ऐतिहासिक केन्द्र का शासी निकाय ‘सिटी ऑफ लंदन कॉरपोरेशन’ बुधवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved