• img-fluid

    कमला हैरिस का डोनाल्ड ट्रंप को चैलेंज- जारी करो अपनी हेल्थ रिपोर्ट

  • October 13, 2024

    डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव काफी नजदीक है. देश में 5 नवंबर को चुनाव होने हैं. इस चुनाव में कमला हैरिस (डेमोक्रेटिक ) और डोनाल्ड ट्रंप (रिपब्लिकन पार्टी) आमने-सामने खड़े हैं. इसी बीच कमला हैरिस ने ट्रंप को एक चैलेंज कर दिया है और कहा है कि अपनी हेल्थ रिपोर्ट जारी करें.

    अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पहले राष्ट्रपति बाइडेन एक बार फिर चुनाव में उतरे थे, लेकिन बाइडेन जुलाई में उम्मीदवारी से पीछे हट गए और उन्होंने कमला हैरिस के नाम का उम्मीदवारी के लिए समर्थन किया था. राष्ट्रपति बाइडेन की उम्र 81 साल हैं, जिस समय बाइडेन चुनाव के लिए मैदान में उतरे थे, उस समय टीम ट्रंप ने उनकी उम्र और हेल्थ को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा था.

    राष्ट्रपति बाइडेन की उम्र और हेल्थ को ट्रंप ने मुख्य मुद्दा बनाया था. अब ट्रंप का यहीं दांव कमला हैरिस चल रही हैं. कमला हैरिस (59) ने ट्रंप (78) को उनकी हेल्थ रिपोर्ट जारी करने के लिए चैलेंज किया है. उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के डॉक्टर ने शनिवार को उनकी हेल्थ रिपोर्ट जारी की. हैरिस के डॉक्टर ने रिपोर्ट में कहा, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का स्वास्थ्य एक्सीलेंट हैं और वो राष्ट्रपति के रूप में काम करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर हैं.


    अमेरिकी सेना के कर्नल और उपराष्ट्रपति के डॉक्टर जोशुआ सीमन्स ने जारी रिपोर्ट में कहा, 59 वर्षीय हैरिस एक स्वस्थ और एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाती हैं. टीम हैरिस ने उनकी हेल्थ रिपोर्ट जारी करके चुनाव में एक नई बहस को जन्म दिया है, या फिर कह सकते हैं कि टीम ट्रंप के ही दांव को उन्हीं के खिलाफ चला है. कमला हैरिस की टीम का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप भी अब अपनी हेल्थ रिपोर्ट जारी करें.

    कमला हैरिस की तरफ से हेल्थ रिपोर्ट के जारी होने के बाद अब ट्रंप ने भी पलटवार किया है. टीम ट्रंप ने एक बयान शेयर करते हुए कहा कि वह “कमांडर इन चीफ” बनने के लिए बिल्कुल सही हैं और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल बेहतर हैं. वहीं, दूसरी तरफ ट्रंप की टीम की तरफ से जारी हेल्थ रिपोर्ट में उनके स्वास्थ्य की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. इस रिपोर्ट में ट्रंप की हेल्थ को लेकर वो फाइल शेयर की गई है जो उनकी हत्या के प्रयास के समय उनके स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए डॉ. रोनी जैक्सन ने जारी की थी.

    अमेरिकी मीडिया को अगस्त में दिए एक इंटरव्यू में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो “खुशी से” अपने मेडिकल रिकॉर्ड जारी करेंगे. साथ ही ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने हाल ही में एक मेडिकल एग्जाम दिया था और उसमें उनका “स्कोर” काफी बेहतर था. अमेरिका के इतिहास को अगर देखें तो उस हिसाब से अगर नवंबर में ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाते हैं तो वह अपने कार्यकाल के आखिर तक अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे.

    Share:

    भारतीय क्यों नहीं चलाना चाहते गियर वाली गाड़ी? कहीं ये तो नहीं इसकी वजह

    Sun Oct 13 , 2024
    डेस्क: देश में बीते कई साल में लगातार अप्रत्याशित रूप से ऑटोमेटिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. ऑटोमेटिक कारों की इस डिमांड के पीछे कई वजह हैं, जिसमें यूजर्स अब गियर बदलने के झंझट से मुक्ति चाहते हैं, लेकिन ये ही केवल एक बड़ी वजह नहीं है. जैटो डायनेमिक्स की हाल ही में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved