• img-fluid

    कमला हैरिस ने तोड़ा 191 साल पुराना रिकॉर्ड, सीनेट में रच दिया इतिहास, जानिए क्या है मामला

  • July 14, 2023

    न्यूयॉर्क। कैलिफोर्निया डेमोक्रेट पार्टी (California Democrat Party) की नेता कमला हैरिस (kamala harris) ने अमेरिका (America) के इतिहास में एक और रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने उपराष्ट्रपति के रूप में टाई ब्रेकिंग वोट डालने के 191 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की है। हैरिस ने एक संघीय एजेंसी के सदस्य के रूप में भारतीय मूल की कल्पना कोटागल के नामांकन का समर्थन किया है।


    हैरिस ने सीनेटर जॉन सी कैलहौन के रिकॉर्ड की बराबरी की जो डेमोक्रेटिक-रिपब्लिकन थे और जिन्होंने 1825 से 1832 तक जॉन क्विंसी एडम्स और एंड्रयू जैक्सन के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। बुधवार को हैरिस (58 वर्षीय) ने ‘समान रोजगार अवसर आयोग’ के सदस्य के रूप में सेवा देने के लिए कोटागल के नामांकन के लिए अपना वोट डाला। कोटागल विविधता, समानता और समावेश विशेषज्ञ हैं।

    अमेरिका का समान रोजगार अवसर आयोग संघीय कानूनों को लागू करने के लिए जिम्मेदार है जो व्यक्ति की जाति, रंग, धर्म, लिंग, राष्ट्रीय मूल, आयु (40 या उससे अधिक), विकलांगता या आनुवंशिक जानकारी के कारण नौकरी आवेदक या कर्मचारी के खिलाफ भेदभाव करना अवैध बनाता है। हैरिस ने कोटागल के नामांकन पर सीनेट में 50-50 के अंतर से जीत हासिल की, जिससे उपराष्ट्रपति के रूप में उनके पद संभालने के बाद से डाले गए मतों की संख्या 31 हो गई है।

    Share:

    दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर, पीने के पानी का संकट, NDRF की 16 टीमें लगाईं

    Fri Jul 14 , 2023
    नई दिल्ली। हरियाणा के हथनी कुंड बैराज (Hathni Kund Barrage of Haryana) से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी (yamuna river) का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हैं। यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर पर पहुंच गया। यह खतरे के निशान 205 मीटर से 3 मीटर ज्यादा है। यह लेवल (Water Level) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved