न्यूयॉर्क। कैलिफोर्निया डेमोक्रेट पार्टी (California Democrat Party) की नेता कमला हैरिस (kamala harris) ने अमेरिका (America) के इतिहास में एक और रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने उपराष्ट्रपति के रूप में टाई ब्रेकिंग वोट डालने के 191 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की है। हैरिस ने एक संघीय एजेंसी के सदस्य के रूप में भारतीय मूल की कल्पना कोटागल के नामांकन का समर्थन किया है।
हैरिस ने सीनेटर जॉन सी कैलहौन के रिकॉर्ड की बराबरी की जो डेमोक्रेटिक-रिपब्लिकन थे और जिन्होंने 1825 से 1832 तक जॉन क्विंसी एडम्स और एंड्रयू जैक्सन के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। बुधवार को हैरिस (58 वर्षीय) ने ‘समान रोजगार अवसर आयोग’ के सदस्य के रूप में सेवा देने के लिए कोटागल के नामांकन के लिए अपना वोट डाला। कोटागल विविधता, समानता और समावेश विशेषज्ञ हैं।
अमेरिका का समान रोजगार अवसर आयोग संघीय कानूनों को लागू करने के लिए जिम्मेदार है जो व्यक्ति की जाति, रंग, धर्म, लिंग, राष्ट्रीय मूल, आयु (40 या उससे अधिक), विकलांगता या आनुवंशिक जानकारी के कारण नौकरी आवेदक या कर्मचारी के खिलाफ भेदभाव करना अवैध बनाता है। हैरिस ने कोटागल के नामांकन पर सीनेट में 50-50 के अंतर से जीत हासिल की, जिससे उपराष्ट्रपति के रूप में उनके पद संभालने के बाद से डाले गए मतों की संख्या 31 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved