• img-fluid

    उज्जैन में कमलनाथ की सुरक्षा में चूक, हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी से टकराया झंडा

  • June 19, 2023

    उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई जब बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता (large number of workers) अपने अपने नेताओं के झंडे लेकर हेलीपैड (helipad) तक पहुंच गए। स्थिति यह थी कि जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हेलीकॉप्टर (helicopter) नीचे उतरा तो एक झंडा तो हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी (helicopter blade) से ही जा टकराया।

    बता दें कि कमलनाथ महिदपुर में चुनावी शंखनाद (Election conflagration in Mahidpur) करने के साथ ही आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी जताने के लिए सभी उम्मीदवारों के समर्थक भी बड़ी संख्या में अपने हाथों में नेताओं के झंडे लेकर पहुंचे थे। आमसभा पर तो नेताओं के समर्थक हाथों में झंडे लेकर नजर आ ही रहे थे, लेकिन इसे बड़ी चूक ही कहा जाएगा कि हेलीपैड पर भी यह समर्थक हाथों में झंडे लेकर पहुंच गए।


    जिन्हें एक सीमित दायरे तक रोकना पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने भी मुनासिब नहीं समझा। यही कारण था कि जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलीकॉप्टर से उतरे उसी समय हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी एक झंडे से जा टकराई थी। बाद में इन समर्थकों को यहां से हटाया गया, लेकिन यह लापरवाही पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी भी पड़ सकती थी।

    Share:

    Infinix-Note 30 5G अपने सेगमेंट में है सबसे अच्छा 5G स्मार्टफोन

    Mon Jun 19 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड, इन्फिनिक्स ने टेक्नालॉजी (infinix technology) के क्षेत्र में अपनी सबसे नई पेशकश, नोट 30 5जी स्मार्टफोन का अनावरण किया है। इससे पहले इसका 5जी स्मार्टफोन माडल (5g smartphone model), नोट 12 प्रो 5जी भी बहुत सफल रहा था। यह नया स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 22 जून से उपलब्ध होगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved