इन्दौर। पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की आज सांवेर में होने वाली आमसभा में कांग्रेस की सरकार गिराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समधी भी शामिल होंगे। कमलनाथ के आग्रह पर गुजरात के कद्दावर नेता और बड़ौदा महाराज के नाम से चर्चित सत्यजीत गायकवाड़ इंदौर पहुंच चुके हैं।
कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराकर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस अब हमलावर हो गई है। कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह भी अब सिंधिया को निशाने पर ले आए हैं। कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुरैना में हुई आमसभा के दौरान भी कांग्रेसी उनकी सभा में पहुंच गए और उनको काले झंडे दिखाकर गद्दार वापस जाओ जैसे नारे लगाए। प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सिंधिया को जवाब देने के लिए अब कांग्रेस ने उनके समधी और गुजरात के कद्दावर नेता पूर्व सांसद सत्यजीत गायकवाड़ को मैदान में उतार दिया है। शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि युवक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे गायकवाड़ बड़ौदा महाराज के नाम से जाने जाते हैं और रिश्ते में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समधी हैं। गायकवाड़ इंदौर पहुंच गए हैं और आज होने वाली आमसभा में वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved