• img-fluid

    कमलनाथ की कार्यकर्ताओं से भावुक अपील

  • October 30, 2020

    भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को संदेश जारी किया है। कमलनाथ ने ये कहा है कि इस संदेश को कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना है। इस संदेश में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की है। कमलनाथ ने पार्टी के लिए की गई मेहनत पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। इस संदेश के जरिए कमलनाथ की कोशिश कार्यकर्ताओं को अपने करीब लाना और एकजुट होकर चुनाव के आखिरी दिनों में निष्ठा से काम करने के लिए प्रेरित करना है। इस संदेश में कमलनाथ ने ये कोशिश की है कि यदि कार्यकर्ता किसी वजह से अभी तक चुनाव से दूर है तो वो कम से कम इन आखिरी दिनों में काम में जुट जाए।

    कमलनाथ का संदेश
    मैं आपको धन्यावाद और शुभकामनाएं देना चाहता हंू क्योंकि आपने कांग्रेस का संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की है और इसमें सफल भी रहे हैं। चुनाव के आखिरी दिनों में आप सब भूलकर अपना घर, परिवार और कामकाज भूलकर अपनी मेहनत को पूरी तरह सफल करने में जुट जाएं। मतदाताओं को ये समझाएं कि किस तरह सौदा हुआ, खरीद-फरोख्त हुई और नोट के दम पर वोट की सरकार को गिराया गया। ये चुनाव की किसी उम्मीदवार का चुनाव नहीं है, कांग्रेस पार्टी या कमलनाथ का चुनाव नहीं है, ये चुनाव है मध्यप्रदेश के भविष्य का। क्या ऐसी सरकार टिकी रहे जिसने बोली लगाकार सत्ता हासिल की है। आखिरी दिनों में आप पूरी निष्ठा के साथ मतदान होने तक लगे रहेंगे, मेरा आप सबसे निवेदन है कि मेरा ये संदेश सब अपने साथियों तक पहुंचाएं जहां तक ये नहीं पहुंचा है।

    Share:

    ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, 11 वीं के छात्र की मौत, एक गंभीर

    Fri Oct 30 , 2020
    नरसिंहगढ़ रोड़ पर हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। बैरसिया थाना इलाका स्थित नरसिंहगढ़ रोड पर कल शाम ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 11 वीं कक्षा में पढऩे वाले युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है। टक्कर मारने के बाद चालक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved