img-fluid

ग्वालियर के बदमाशों ने की थी कमलनाथ के भाई-भाभी की हत्या

February 08, 2021

  • नोएडा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, लूट के लिए दिया वारदात को अंजाम

ग्वालियर। उप्र की नोएडा पुलिस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई-भाभी हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या में ग्वालियर के बदमाश देव शर्मा और विशन सिंह भदौरिया को हिरासत में ले लिया है। जबकि उसके अन्य साथी फरार हैं। इन्होंने लूट के इरादे से बुजुर्ग दंपति की हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने विशन सिंह भदौरिया एवं उनके साथी रोहित वाल्मीक व सुभाष अहिरवार को नोएडा में ही हिरासत में ले लिया है। बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं तो पुलिस ने भी फायर ठोके। विशन सिंह भदौरिया के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। दो बदमाश भागने में सफल हो गए। घायल विशन को ग्रेटर नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों से पूछताछ में सामने आया है कि इन लोगों ने लूट के लिए बुजुर्ग दंपती नरेंद्र नाथ और सुमन नाथ की हत्या की थी।

हत्या के बाद ग्वालियर आ गए थे बदमाश
हत्या करने के बाद चारों भागकर ग्वालियर आ गए। यहां देव तो घर पर रुका रह गया, जबकि तीन बदमाश यहां से भी भाग निकले। ग्रेटर नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) लव कुमार ने बताया कि नाथ दंपती की हत्या के बाद सबसे पहले उन लोगों की सूची तैयार की गई, जिनका उनके घर आना-जाना था। इसमें रोहित वाल्मीक अलीगढ़, देव शर्मा निवासी गोवर्धन कॉलोनी, ग्वालियर, विशन सिंह भदौरिया निवासी सैनिक कॉलोनी ग्वालियर और सुभाष अहिरवार महोबा के नाम सामने आए। नरेंद्रनाथ के साथ यह लोग शराबखोरी भी करते थे। इनके मोबाइल की कॉल डिटेल और घटना के दिन की लोकेशन निकाली गई तो लोकेशन घर पर मिली। इनकी लगातार आपस में बात हुई और नरेंद्रनाथ से भी संपर्क में रहे। यहीं से इनकी तलाश शुरू हुई।

Share:

बीएसएफ ने घुसपैठ को किया नाकाम, एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

Mon Feb 8 , 2021
सांबा । भारतीय जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक प्रयासों को विफल किया है। सोमवार सुबह सांबा सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में बीएसएफ के जवानों ने एक घुसपैठ का प्रयास विफल किया है। बीएसएसफ के जवानों ने इस घुसपैठिये को पाकिस्तान की सीमा के भीतर ही मार गिराया है। बीएसएफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved