भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि किसानों से आयकर वसूलने (collect income tax from farmers) की खबरों से हतप्रभ हूं। कर्ज में डूबा देश का किसान अपनी फसलों के सही दाम के लिये संघर्ष कर रहा है और सरकार आयकर वसूलने की तैयारी (Preparation for collecting income tax) में है। हमें सबसे पहले किसानों की आय सुनिश्चित करने और उन्हें कर्जमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। मैंने अपनी अल्पकालिक सरकार में मध्यप्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जमाफ किया था, लेकिन नई सरकारों ने कर्जमाफी योजना को ही बंद कर दिया। इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें बताया जा रहा है कि किसानों की इनकम दोगुनी करने का झूठ फैलाया। पहले किसानों की कर्जमाफी रोकी, फिर उन्हें डिफॉल्टर बनाया और अब उनसे वसूली की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved